अजित पवार और उनकी पत्नी को मिली बड़ी राहत, उद्धव गुट के प्रवक्ता ने भाजपा पर बोला हमला
मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा को बड़ी राहत मिली है। दोनों को 25 हजार करोड़ के महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला केस में आर्थिक अपराध शाखा ने क्लीन चिट दे दी है। इतना ही नहीं अजित पवार के भतीजे रोहित पवार से जुड़ी कंपनियों को भी क्लीन चिट मिल गई है।
आर्थिक अपराध शाखा की ओर से दाखिल क्लोजर रिपोर्ट में कहा गया है कि जरांदेश्वर को-ऑप शुगर मिल को गुरु कॉमोडिटी से जरांदेश्वर शुगर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड को रेंट पर लेने में किसी तरह की अवैध गतिविधि शामिल नहीं है।
इस तरह से क्लीन चिट दिये जाने को लेकर उद्धव गुट के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भाजपा पकि बीजेपी पहले आरोप लगाती है फिर पार्टी ज्वॉइन करवाकर आपको क्लीन चिट दे देती है। और आप अगर विपक्ष में हैं तो जेल भेज देती है। यह कैसा न्याय है?
आनंद दुबे ने कहा कि यह एक भ्रष्ट परिवार है, लेकिन आज उन सभी नेताओं को क्लीन चिट दे दी गई है, जो आरोपी थे और बीजेपी में शामिल हुए थे, ईओडब्ल्यू ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में कहा कि उसे इस मामले में कोई आपराधिक कृत्य नजर नहीं आया। ईओडब्ल्यू ने रोहित पवार से जुड़ी कंपनियों को भी अब इस मामले में राहत दे दी है।
‘न्याय तक’ सामाजिक न्याय का पक्षधर मीडिया पोर्टल है। हमारी पत्रकारिता का सरोकार मुख्यधारा से वंचित समाज (दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक) तथा महिला उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाना है।