विध्वंस और विभाजन संघ की विचारधारा के मौलिक तत्व हैं-ओम प्रकाश

विध्वंस और विभाजन संघ की विचारधारा के मौलिक तत्व हैं-ओम प्रकाश

न्याय के दीप जलाएं- 100 दिनी सत्याग्रह आज 34 वें दिन में प्रवेश कर गया। 34वें दिन छात्र-युवा संघर्ष वाहिनी, जिला सर्वोदय मंडल के प्रतिनिधि एवं जमशेदपुर, झारखंड के निवासी ओमप्रकाश उपवास पर बैठे। ओम प्रकाश ने बताया कि सन 1974 आंदोलन के दौरान जमशेदपुर के रीगल मैदान में आयोजित जयप्रकाश नारायण की सभा में शिरकत से उनके जीवन की दिशा बदल गई। उस सभा के दौरान मूसलाधार बारिश होती रही, न जेपी रुके और न श्रोता हिले, स्तब्ध सा होकर सुनते रहे। यह फिजा बन गई थी उस दौर की। भला कौन हृदय वाला इंसान इससे अछूता रहता।

उन्होंने आगे कहा कि, आंदोलन से तो मानसिक रूप से जुड़ ही गए। आपातकाल के बाद वाहिनी से जुड़े। बोधगया का भूमि मुक्ति आंदोलन जब 1978 में शुरू हुआ तो वहां भी शामिल हुए। एक बार शामिल हुए तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। वहीं रम गए, वहीं जम गए। लगभग 9 बरस वहीं बिताया। अपने शुरुआती दिनों में गांवों में भूमिहीनों को संगठित करते रहे।

आंदोलन के क्रम में सैंकड़ों साथियों पर दर्जनों मुकदमे हो गए थे। अब इसे सम्हालने की जरूरत लगी तो ओमप्रकाश इसमें लग गए। ए एन सिन्हा समाज अध्ययन संस्थान और पटना विश्व विद्यालय के एक शोध अध्ययन में शोधार्थी के रूप में काम किया। डंकल प्रस्ताव और गेट एग्रीमेंट के खिलाफ बने आजादी बचाओ आंदोलन और भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में भी समर्पित कार्यकर्ता की भूमिका रही। नवभारत जागृति केंद्र के मार्फत रचनात्मक कार्य भी किया। चारों तरफ के माहौल से प्रभावित होकर एक संस्था का निर्माण किया पर स्वभाव से मेल न खाने के चलते उसे छोड़ दिया।

स्क्रीनशॉट 2024 10 14 191407

आंदोलन प्रवण स्वभाव के ओमप्रकाश का व्यक्तित्व विनम्र और सलीकेदार है, इसलिए राजघाट सत्याग्रह की खबर सुनी तो शामिल होने चले आए। सर्व सेवा संघ परिसर की घटना के बारे में पूछने पर बताते हैं कि आर एस एस और भाजपा की विचारधारा ही ऐसे कुकर्मों का स्रोत है। यह वैचारिक अंतर को, मतभेद को दुश्मनी की हद तक ले जाकर निपटाते हैं। विध्वंस और विभाजन इनकी विचारधारा के मौलिक तत्व हैं।संविधान, कानून, कोर्ट किसी चीज को ये नहीं मानते। ये अपने लक्ष्य के लिए कुछ भी करने- व्यक्ति से लेकर कानून की हत्या को हमेशा तैयार रहते हैं।

आज के सत्याग्रह में ओमप्रकाश के अलावा अनूप आचार्य, ललित नारायण मौर्य, विजय राकेश, जयेश पांडे, तारकेश्वर सिंह, महेंद्र कुमार, जोखन यादव, विजय राकेश, कमलेश सिंह, राकेश कुमार, सोम स्वामी, सूरज माते, सुशील कु सिंह, सुरेंद्र नारायण सिंह, सुरेश, शक्ति कुमार, नंदलाल मास्टर, रामधीरज, विद्याधर आदि शामिल रहे।

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *