यू पी में पूर्ण शराब बंदी की मांग को लेकर सड़क पर उतरी महिलाएं
मिर्जामुराद (वाराणसी)। शराब पीने से आए दिन महिलाओं पर हो रही घरेलू हिंसा से परेशान महिलाओं का गुस्सा शराब के खिलाफ एक बार फिर देखने को मिला। लोक समिति महिला समूह के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी की माँग को लेकर गुरुवार को बेनीपुर गाँव में दर्जनों गाँव की महिलाएं सड़क पर उतर गयी।
नागेपुर, गनेशपुर, कल्लीपुर,मुबारकपुर, कुंडरिया,सबलपुर आदि गांवों से आई सैकड़ों महिलाओं ने जहरीली शराब बिक्री के खिलाफ बेनीपुर बाजार में रैली निकालकर शराब बंदी के लिए नारेबाजी की। तख्ती-बैनर लेकर चल रही महिलाओं ने ‘शराब पीना बंद करो, शराब बेचना बंद करो, शराब माफिया होश में आओ, शराब भगाओ प्रदेश बचाओ’ जैसे नारे लगाकर अपनी आवाज बुलंद की।
रैली मुबारकपुर, गनेशपुर, बेनीपुर बाजार से होते हुए गांव के पंचायत घर पँहुची। वहाँ पर देर तक प्रदर्शन और नारेबाजी की गई और शराब विरोधी नारे लगाए गए। ग्रामवासियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से यू0पी0 में पूर्ण शराब बंदी की मांग किया। प्रेरणा कला मंच के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा के खिलाफ लोगों को जागरूक किया।
इस अवसर पर सभा में महिलाओं ने कहा कि पूरे प्रदेश में शराब माफिया सक्रिय हैं और अवैध रूप से जहरीली शराब लोगों को पिलाकर मरने के लिए मजबूर कर रहे हैं। आज समाज के ज्यादातर लोग शराब में डूब चुके हैं और इसका खामियाजा महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है।
महिलाओं के उपर होने वाली घरेलू हिंसा, उत्पीड़न, बलात्कार, मारपीट, आदि का सबसे बड़ा जिम्मेदार शराब है। जनता के हित में इसे बंद किया जाए। निर्भया दिवस के अवसर पर 16 दिसम्बर को शराब और घरेलू महिला हिंसा के खिलाफ नागेपुर से तहसील राजातालाब तक पदयात्रा निकालकर तहसील राजातालाब पर प्रदर्शन किया जाएगा।
लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की माँग को लेकर महिलाओं के नेतृत्व में गांव-गाँव में शराब के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा।
धरने में मुख्य रूप से निर्मला, बिंदु, सीता, गुड़िया, तारा, मंजू, हीरामनी, लालमनि, सुषमा, सरिता, इंदु, अनीता, आशा, सोनी, मनीषा, शिवकुमार, रामबचन, सुरेन्द्र, अजीत, सुजीत, अजय पाल, गणेश, प्रकाश,आदि लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन आशा राय, अध्यक्षता अनीता ने तथा रैली का नेतृत्व सोनी ने किया।
‘न्याय तक’ सामाजिक न्याय का पक्षधर मीडिया पोर्टल है। हमारी पत्रकारिता का सरोकार मुख्यधारा से वंचित समाज (दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक) तथा महिला उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाना है।