राहुल गांधी ने कहा केंद्र में सरकार बनी तो कराएंगे आर्थिक मैपिंग और जाति जनगणना

राहुल गांधी ने कहा केंद्र में सरकार बनी तो कराएंगे आर्थिक मैपिंग और जाति जनगणना

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पूर्व भाजपा के हिन्दू ध्रुवीकरण के प्रयासों के खिलाफ तीखा हमला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जातिगत जनगणना और आर्थिक मैपिंग को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अगर उनकी पार्टी केंद्र की सत्ता में आई तो वह जातिगत जनगणना और आर्थिक मैपिंग कराएंगे ताकि हर व्यक्ति को उसका सही अधिकार मिल सके। राहुल गांधी को दूसरे चरण की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में जिस तरह का जनसमर्थन मिल रहा है उससे उनके हौसले काफी बुलंद दिख रहे हैं।

राहुल गांधी ने X पर पोस्ट किया, “क्या हमने कभी सोचा है कि गरीब कौन हैं? कितने हैं और किस स्थिति में है? क्या इन सभी की गिनती जरूरी नहीं?  बिहार में हुई जातिगत गिनती से पता चला कि गरीब आबादी के 88% लोग दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज से आते हैं।”

यह वही 88% प्रतिशत है जिसे भाजपा सरकार में आरथी स्वतन्त्रता नहीं मिली बल्कि मुफ्त राशन पर आश्रित हो गया है। यदि यह 88% राहुल से कनेक्ट होता है तो आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस भाजपा को बड़ी शिकस्त दे सकती है।

राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट के माध्यम से कहा है, “बिहार से आए आंकड़े देश की असली तस्वीर की एक छोटी सी झलक मात्र हैं, हमें अंदाजा तक नहीं है कि देश की गरीब आबादी किस हाल में जी रही है। इसीलिए हम दो ऐतिहासिक कदम उठाने जा रहे हैं – जातिगत गिनती, आर्थिक मैपिंग, जिसके आधार पर हम 50% की आरक्षण सीमा को उखाड़ कर फेंक देंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “यह कदम देश का X-Ray कर सभी को सही आरक्षण, हक और हिस्सेदारी दिलाएगा। इससे न सिर्फ गरीब के लिए सही नीतियां और योजनाएं बनाई जा सकेंगी बल्कि उन्हें पढ़ाई, कमाई और दवाई के संघर्ष से उबार कर विकास की मुख्यधारा से जोड़ा भी जा सकेगा।”

राहुल गांधी ने कहा कि, ‘इसलिए उठो, जागो और अपनी आवाज उठाओ, जातिगत गिनती तुम्हारा हक है और यही तुम्हें मुश्किलों के अंधेरों से निकाल कर उजालों की ओर ले जाएगी। गिनती करो हमारा नारा है, क्योंकि गिनती ‘न्याय की पहली सीढ़ी’ है।‘

उत्तर प्रदेश भाजपा को सबसे ज्यादा सीट देने वाला राज्य है पर इस बार समाजवादी पार्टी  और कांग्रेस के गठबंधन से उत्तर प्रदेश की  राजनीति में व्यापक असर पड़ता दिख रहा है। उत्तर प्रदेश में तमाम भर्ती परीक्षाओं के पेपर से नाराज युवा इस बार भाजपा के खिलाफ खड़े दिख रहे हैं। ऐसे में राहुल गांधी का यह बयान बहुत कुछ बदलने की ताकत रखता है। बशर्ते की कांग्रेस के नेता इस राहुल के इस संदेश को जनता तक ले जा सकें और इसका फायदा उन्हें समझा सकें।  

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *