आज़मगढ़ : राहुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय की भूमि के सीमांकन की मांग पर प्रशासन का रवैया उपेक्षात्मक
निज़ामाबाद, आज़मगढ़। राहुल सांकृत्यायन और अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध की प्राथमिक पाठशाला पर कब्जे के खिलाफ सुबह से शाम तक राहुल सांकृत्यायन की विरासत संवर्धन अभियान और नागरिक समाज के लोग उप जिलाधिकारी निज़ामाबाद कार्यालय पर ज्ञापन देने के लिए मौजूद रहे लेकिन उप जिलाधिकारी से न मुलाकात हुई और न ही फोन और मैसेज पर उन्होंने कोई जवाब दिया। नागरिक समाज कल जिलाधिकारी आज़मगढ़ से मुलाकात करेगा।
नागरिक समाज के लोगों ने उप जिलाधिकारी के रवैया पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि 12 अगस्त 2024, 10 सितंबर 2024 और 29 अक्टूबर 2024 को ज्ञापन पर आश्वासन देने के बाद भी आजतक राहुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय निज़ामाबाद की चारदीवारी का निर्माण नहीं हुआ। शासकीय निर्देश पर हो रहे निर्माण पर एक व्यक्ति द्वारा अवरोध उत्पन्न करने पर प्रशासन ने निर्माण को रुकवा दिया और महीनों बाद भी चारदीवारी का निर्माण न होना संदेह पैदा करता है कि अवैध कब्ज़ा करने वालों को प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त है। पिछले छह महीने से सीमांकन करवा कर चारदीवारी के निर्माण कराने की मांग को अनसुना किया जा रहा है जिससे अवैध कब्ज़ा करने वालों का मनोबल बढ़ रहा है। नागरिक समाज के द्वारा तीन बार तहसील पर उप जिलाधिकारी निज़ामाबाद के नाम ज्ञापन देकर राहुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय की भूमि के सीमांकन की मांग की गई है। इसके बावजूद अब तक प्रशासन का रवैया उपेक्षात्मक रहा है।
नागरिक समाज के लोगों ने कहा कि महापंडित राहुल सांकृत्यायन से जुड़े स्थलों के संवर्धन से कस्बाई आज़मगढ़ को विश्व के मानचित्र पर जोड़ पाने में सफलता मिलेगी। इस मौके पर राहुल सांकृत्यायन की विरासत संवर्धन अभियान के संयोजक पुष्पराज, राजीव यादव, कामरेड जितेन्द्र हरि पाण्डेय, वीरेंद्र यादव, राज शेखर, नंदलाल यादव, सत्यम प्रजापति, श्याम सुंदर मौर्या, सुनील विश्वकर्मा, प्रेमचंद मौर्या, मनीष यादव, और अन्य मौजूद रहे।
‘न्याय तक’ सामाजिक न्याय का पक्षधर मीडिया पोर्टल है। हमारी पत्रकारिता का सरोकार मुख्यधारा से वंचित समाज (दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक) तथा महिला उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाना है।