छत्तीसगढ़: कोरबा में ग्रामीणों ने रेल विस्तार के काम को रोका,सड़क बनाने की मांग की
कोरबा। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) – सीपीआई(एम) की जिला समिति कोरबा, छत्तीसगढ़ की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मड़वाढोढा एवं पुरैना गांव को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग को बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गेवरा-पेंड्रा रोड रेल विस्तार के काम को रोक दिया। पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मड़वाढोढा एवं पुरैना गांव को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग को इतना जर्जर कर दिया गया है कि वह बरसात में पूर्ण रूप से बंद हो जायेगा। इसके विरोध में दोनों गांवों के ग्रामीणों ने माकपा के नेतृत्व में सड़क निर्माण की मांग करते हुए रेल विस्तार के काम को आज बंद करा दिया। इस विरोध के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रही।
माकपा जिला सचिव प्रशांत झा ने बताया कि रेल विस्तार के कार्य में आम जनता की परेशानी को ध्यान में नहीं रखा जा रहा है और मुख्य मार्ग पर पुल का निर्माण इस प्रकार किया जा रहा है कि इस पुल में बरसात में पानी का भराव होगा, जिससे सड़क मार्ग पूर्ण रूप से बंद हो जायेगा। छत्तीसगढ़ किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर ने मांग की है कि रेल विस्तार के कारण हुए नुकसान को ठीक किया जाए और बांकी मोंगरा से मड़वाढोढा एवं पुरैना गांव जाने वाले मुख्य मार्ग को तत्काल ठीक कराया जाए, अन्यथा रेल विस्तार के कार्य को अनिश्चित काल के लिए बंद रखा जाएगा।
‘न्याय तक’ सामाजिक न्याय का पक्षधर मीडिया पोर्टल है। हमारी पत्रकारिता का सरोकार मुख्यधारा से वंचित समाज (दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक) तथा महिला उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाना है।