सपा अध्यक्ष ने फिर कसा सीएम योगी पर तंज
भाजपा की उत्तर प्रदेश सरकार में चल रही उठा-पटक पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि दिल्ली का ग़ुस्सा लखनऊ में क्यों उतार रहे हैं? सवाल ये है कि इनकी प्रतिष्ठा को ठेस किसने पहुँचाई? कह रहे हैं सामनेवालों से पर बता रहे हैं पीछे वालों को। कोई है पीछे?
लोकसभा चुनावों में यूपी के भीतर भाजपा का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा था, जिसके बाद से संगठन और सरकार में सब कुछ सामान्य नहीं दिख रहा है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच तनातनी की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। बीजेपी के अंदर ही बीजेपी की नीतियों का विरोध चल रहा है। पार्टी के कमजोर प्रदर्शन की एक बड़ी वजह पार्टी में योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर न्याय को माना जा रहा है। पार्टी के अंदर ही सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए जाने की वजह से योगी आदित्यनाथ भी काफी आक्रोश में हैं।
यह भी माना जा रहा है कि योगी के खिलाफ केशव प्रसाद मौर्या का तो बस चेहरा है । उन्हें कमजोर करने की यह साजिश दिल्ली से की जा रही है।
‘न्याय तक’ सामाजिक न्याय का पक्षधर मीडिया पोर्टल है। हमारी पत्रकारिता का सरोकार मुख्यधारा से वंचित समाज (दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक) तथा महिला उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाना है।