जन समस्याओं को सुनने के लिए शुरू हुआ सम्पर्क संवाद
पूर्वांचल किसान यूनियन, सोशलिस्ट किसान सभा, पूर्वांचल खेती किसानी बचाओ अभियान द्वारा निजामाबाद में शुरू हुई नई पहल
निजामाबाद। आज़मगढ़ जनपद में मिर्ज़ापुर ब्लॉक के कौड़िया बाज़ार में जन समस्याओं को सुनते हुए सम्पर्क संवाद की शुरुआत हुई। बाज़ार में मौजूद किसानों और मज़दूरों ने नहर में पानी न होना और सड़कों के खस्ताहाल को इलाके की प्रमुख समस्याओं के रूप में बताया। सिंचाई विभाग के अधिकारियों से किसान नेताओं ने बात की तो उन्होंने एक हफ्ते में पानी पहुंचाने का आश्वासन दिया. नहर में पानी न होने से फसलों को बड़ा नुकसान पहुंच रहा है और सड़कों की खराब हालत से रोज़ाना आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जले ट्रांसफार्मर को लेकर भी विद्युत विभाग के अधिकारी से बात हुई तो उन्होंने नए ट्रांसफार्मर को लगाने का आश्वासन दिया.
कौड़िया बाज़ार के निकट जमालपुर गांव में भी सम्पर्क संवाद किया गया जहां गांव के दलित और मुसहर समाज तमाम समस्याओं से जूझते हुए अपना जीवन गुज़र-बसर कर रहे हैं। गांव के दलित और मुसहर समाज के लगभग 12 परिवारों को मिले सरकारी पट्टे की ज़मीन पर कब्ज़ा नहीं मिला है। यह सभी परिवार भूमिहीन और समाज के सबसे वंचित लोग हैं। गांव में मुसहर टोली को गांव और मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क नहीं हैं और लोगों को, खासतौर पर महिलाओं को असुरक्षा के माहौल में रहना पड़ता है।
इसके साथ ही गांव में मनरेगा योजना बिल्कुल ठप है और काम करने को इच्छुक मज़दूरों को काम नहीं मिल रहा है। इसी प्रकार आंगनबाड़ी योजना, राशन वितरण में गड़बड़ी जैसी कई ज़रूरी योजनाएं लोगों से दूर हैं।
सम्पर्क संवाद के माध्यम से सभी समस्याओं पर विभागों को ज्ञापन दिया जाएगा और हालात को सुधारने के लिए प्रयास किया जाएगा।सम्पर्क संवाद में किसान नेता राजीव यादव, राज शेखर, वीरेंद्र यादव, श्याम सुंदर मौर्या, बृजेंद्र यादव,अवधेश यादव और जंगल देव शामिल रहे।
‘न्याय तक’ सामाजिक न्याय का पक्षधर मीडिया पोर्टल है। हमारी पत्रकारिता का सरोकार मुख्यधारा से वंचित समाज (दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक) तथा महिला उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाना है।