सपाईयो ने पीएसी बल के वाहन पर तेज प्रेशर हार्न बजाने से हो रहे दुर्घटना को लेकर सौपा ज्ञापन

वाराणसी। बाबा विश्वनाथ धाम मे ड्यूटी कर रहे पी० ए० सी० एवं अर्द्ध सैनिक बल के जवानो के वाहनो पर लगे तेज गति के प्रेशर हार्न बजाए जाने को लेकर रोजाना हो रहे दुर्घटना एवं तेज गति के प्रेशर हार्न को प्रतिबिंबित करने की मांग को लेकर सपाईयो ने ऐतराज जताते हुए विरोध दर्ज कराया है।
सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा” के नेतृत्व मे सपाई अपर पुलिस आयुक्त डाॅ एस० चनप्पा से मुलाकात कर पत्रक सौपा । सपा नेता विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा” ने अपर पुलिस आयुक्त डाॅ एस चनप्पा से कहा कि बाबा धाम के लगने वाली अर्थ सैनिक बल व पी० ए० सी० बल जवानो की ड्यूटी लगाई जाती है । पी ० ए० सी० बल के जवान ( ट्रक + बस ) वाहन मे प्रेशर हार्न बजाए जाने के कारण आमजन के साथ साथ छोटे छोटे स्कूल के बच्चे एवं महिलाए डर जाती है जिससे हड़बड़ाहट मे दुर्घटना के शिकार हो जाते है।

सपा नेताओ ने अपर पुलिस आयुक्त से कहा कि 28,12,2024 को पी० ए० सी० बल के वाहन ने प्रेशर हार्न बजाए जाने से हड़बड़ी मे एक चार पहिया वाहन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया था । सपा नेता विष्णु शर्मा ने अपर पुलिस आयुक्त से कहा कि अर्धसैनिक सैनिक बल व पी० ए० सी० बल के वाहन मे प्रेशर हार्न को हटाकर हूटर लगाने से आमजन के साथ बच्चे एव महिलाए दुर्घटना से बचाया जा सकता है ।
सपा नेताओ की शिकायत पर अपर पुलिस आयुक्त डाॅ एस चनप्पा ने मातहतो को निर्देशित कर प्रेशर हार्न हटाए जाने एवं हूटर लगाए जाने के लिए आश्वस्त किया । पत्रक सौपने वालो मे सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा” रवि प्रकाश सिंह “यदुवंसी”,प्रवक्ता संतोष यादव एडवोकेट “बबलू”, संजय यादव “पहलवान”, राजकुमार यादव,आर पी सिंह, बौद्ध अवधेश कुमार अंबेडकर,दुर्गा यादव, दिनेश यादव,आदि लोग उपस्थित थे ।

‘न्याय तक’ सामाजिक न्याय का पक्षधर मीडिया पोर्टल है। हमारी पत्रकारिता का सरोकार मुख्यधारा से वंचित समाज (दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक) तथा महिला उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाना है।