फाइटर का बॉक्स ऑफिस पर हो गया बुरा हाल, अच्छी शुरुआत के बाद क्यों फ्लॉप हुई फिल्म
अच्छी खबर ही नहीं अच्छा सिनेमा भी मायने रखता है। सिनेमा और टीवी हमारे जीवन को चुपचाप प्रभावित करते हैं। हमारे सरोकार उनसे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े ही होते हैं। वैश्विक सिनेमा के सामने हिन्दी सिनेमा संख्यात्मक रूप से बहुत धनी है पर विषय के स्तर पर आज भी बेहद कमतर और कमजोर है। ऐसे में बेहद जरूरी हो जाता है कि सिनेमा की गतिविधियों को उनके विषय को गंभीरता से देखा समझा जाए। हमारे लिए सिनेमा पर गंभीरता से नजर रख रहे हैं फिल्म समीक्षक रवि बुले
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म फाइटर 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की पिछले साल इसी तरीख को शाहरुख खान की पठान लेकर आए थे। मगर फाइटर की किस्मत पठान जैसी नहीं निकली और अच्छी शुरुआत के बाद फिल्म बुरी तरह से क्रेश हो गई। क्या कारण है फाइटर की इस नाकामी है और किस स्थिति में पहुंच गया है ऋतिक रोशन तथा दीपिका पादुकोण का करियर। जानिए इस वीडियो में…
रवि बुले
रवि बुले हिन्दी सिनेमा के बहुपठित और चर्चित फिल्म समीक्षक, फिल्म निर्देशक, कथाकार और अनुवादक हैं।