ओटीटी पर भी हो रहा एनिमल का विरोध, पहले हटाई जा चुकी है एक फिल्म
अच्छी खबर ही नहीं अच्छा सिनेमा भी मायने रखता है। सिनेमा और टीवी हमारे जीवन को चुपचाप प्रभावित करते हैं। हमारे सरोकार उनसे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े ही होते हैं। वैश्विक सिनेमा के सामने हिन्दी सिनेमा संख्यात्मक रूप से बहुत धनी है पर विषय के स्तर पर आज भी बेहद कमतर और कमजोर है। ऐसे में बेहद जरूरी हो जाता है कि सिनेमा की गतिविधियों को उनके विषय को गंभीरता से देखा समझा जाए। हमारे लिए सिनेमा पर गंभीरता से नजर रख रहे हैं फिल्म समीक्षक रवि बुले
फिल्मों का विरोध हाल के समय में एक नियमित चलन बन गया है। जबकि थिएटरों में रिलीज होने से पहले उन्हें सेंसर बोर्ड देखता और प्रमाणपत्र देता है। पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई रणबीर कपूर स्टारर निर्देशक संदीप वांगा की फिल्म एनिमल लगातार विवादों में हैं। फिल्म में हीरोइनों के विरुद्ध हीरो के आक्रामक अंदाज के साथ इस पर अश्लीलता के आरोप लगे हैं। साथ ही एनिमल में दिखाया गया खून-खराबा भी कई लोगों के निशाने पर है। अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई है। मगर यहां भी उसका विरोध तेज है। सवाल उठ रहा है कि क्या ओटीटी इस विरोध को देखते हुए फिल्म को हटा लेगा। क्योंकि इससे पहले यह प्लेटफॉर्म कुछ ही दिनों पहले एक फिल्म को विरोध की वजह से हटा चुका है। जानिए कौन सी फिल्म थी वह और क्या है एनिमल का पूरा विवाद…
रवि बुले
रवि बुले हिन्दी सिनेमा के बहुपठित और चर्चित फिल्म समीक्षक, फिल्म निर्देशक, कथाकार और अनुवादक हैं।