ओटीटी पर भी हो रहा एनिमल का विरोध, पहले हटाई जा चुकी है एक फिल्म

ओटीटी पर भी हो रहा एनिमल का विरोध, पहले हटाई जा चुकी है एक फिल्म

फिल्मों का विरोध हाल के समय में एक नियमित चलन बन गया है। जबकि थिएटरों में रिलीज होने से पहले उन्हें सेंसर बोर्ड देखता और प्रमाणपत्र देता है। पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई रणबीर कपूर स्टारर निर्देशक संदीप वांगा की फिल्म एनिमल लगातार विवादों में हैं। फिल्म में हीरोइनों के विरुद्ध हीरो के आक्रामक अंदाज के साथ इस पर अश्लीलता के आरोप लगे हैं। साथ ही एनिमल में दिखाया गया खून-खराबा भी कई लोगों के निशाने पर है। अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई है। मगर यहां भी उसका विरोध तेज है। सवाल उठ रहा है कि क्या ओटीटी इस विरोध को देखते हुए फिल्म को हटा लेगा। क्योंकि इससे पहले यह प्लेटफॉर्म कुछ ही दिनों पहले एक फिल्म को विरोध की वजह से हटा चुका है। जानिए कौन सी फिल्म थी वह और क्या है एनिमल का पूरा विवाद…

Screenshot 2024 01 31 165229

रवि बुले

रवि बुले हिन्दी सिनेमा के बहुपठित और चर्चित फिल्म समीक्षक, फिल्म निर्देशक, कथाकार और अनुवादक हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *