हास्टल से भगाये गए दलित छात्र, कहा कुछ लोग चाहते हैं कि दलित समाज पढ़ाई से दूर रहे
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की प्राक्टर अमिता सिंह पर लगाया दलित उत्पीड़न का आरोप
वाराणसी। सरकार भले ही सबका साथ सबका विकास का नारा दे रही है पर सच्चाई इससे एकदम अलग नजर आती है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दलित छात्रों को काशी विद्यापीठ की प्राक्टर अमिता सिंह ने कुछ दबंग लोगों की मदद से दलित छात्रावास से बाहर भगा दिया है।
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास के छात्र अब अपने सामान के साथ सड़क पर आ गए हैं। छात्र अपनी समस्या के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे । जिलाधिकारी के ना मिलने पर दलित छात्र धरने पर बैठ गए उनका कहना है अब यह लड़ाई सम्मान की लड़ाई बन चुकी है। कुमार विजय की विस्तृत रिपोर्ट के लिए वीडियों देखें
दो दशक से पत्रकारिता, रंगमंच, साहित्य और सिनेमा से सम्बद्ध। न्याय तक के संपादक हैं।
संपर्क : kumarvijay@nyaytak.com