काशी के अधिवक्ता क्यों बोल रहे हैं ‘हर-हर इंडिया’
न्याय तक की टीम जब वाराणसी का चुनावी माहौल जानने के लिए कचहरी पँहुची तो कुछ अधिवक्ता के साथ बातचीत हुई। कुछ अधिवक्ताओं ने नरेंद्र मोदी के विकास को सकारात्मक बताया तो वहीं ज्यादा बड़ा समूह सरकार कर खिलाफ जाता दिखा। अधिवक्ता जनार्दन ने पूरे विश्वास से कहा की सरकार बदलने जा रही है। इंडिया जीतेगा। देखिए पूरा वीडियो-
दो दशक से पत्रकारिता, रंगमंच, साहित्य और सिनेमा से सम्बद्ध। न्याय तक के संपादक हैं।
संपर्क : kumarvijay@nyaytak.com