जो हरियाणा पहले समृद्धि की पहचान रहा, उसे सरकार ने अपराधियों का अड्डा बना दिया-सुरजेवाला
हरियाणा। विधानसभा चुनाव के ऐलान होते ही हरियाणा को लेकर राजनीति तेज होती दिख रही है। हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।
कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि पहली अक्टूबर को, पहले पहर में ही बीजेपी की विदाई पर जनता की मुहर लग जाएगी। ‘अबकी बार हरियाणा में फिर से कांग्रेस की सरकार’ आ रही है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही हरियाणा का इंतजार पूरा होने जा रहा है। जनता के जनमत से विश्वासघात करके बनी बीजेपी सरकार ने चौसर की तरह फांस कर हरियाणा को चौतरफा चौपट करने का पाप किया है।
रानादीप सिंह सुराजेवाला ने भाजपा पर तंज करते हुए कहा कि बीजेपी के डबल इंजन ने एक तरफ हरियाणा के किसानों को अपने खेत-खलिहान छोड़कर बार-बार न्याय की गुहार के लिए दिल्ली के दरवाजे पर दस्तक देने को मजबूर किया। दूसरी तरफ लाठी-डंडे, कील-कांटे से लैस अपने सारे क्रूर तंत्र को झोंककर, हर दिन धरती पुत्रों की आवाज़ दबाने, आंदोलन का दमन करने और साजिशें रचने में पूरी ताकत लगा दी।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि किसानों की शहादत के बाद भी एमएसपी पर धोखा ही दिया गया। हरियाणा के नौजवानों से सेना में जाने का सपना छीनकर, उन्हें बेरोजगारी के अग्निपथ पर धकेल दिया गया। बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह के अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाती हरियाणा की पहलवान बेटियों को पुलिस से सड़कों पर घसिटवाया और पिटवाया गया। नकल माफियाओं और पेपर लीक के सरगनाओं का आतंक ऐसा है कि हरियाणा में एक भी भर्ती परीक्षा ठीक से होना मुश्किल रहा।
सुरजेवाला ने हरियाणा की वर्तमान गठबंधन सरकार पर आरोप लगाया कि बीजेपी-जेजेपी की पर्ची और खर्ची वाली सरकार ने भर्ती के नाम पर युवाओं को सिर्फ धोखा दिया। जो हरियाणा पहले समृद्धि की पहचान रहा, उसे बीजेपी-जेजेपी की सरकार ने अपराधियों का अड्डा बना दिया। आए दिन अपराध की घटनाएं हरियाणा के हर इलाके से सुर्खियां बनती रहीं। जनता ने अब बीजेपी के पर्दे के पीछे का छुपा खेल भी समझ लिया है और इस बार सारा हिसाब बराबर होगा। सुराजेवाला ने कहा कि हरियाणा की जनता अब बीजेपी के हर धोखे, भ्रष्टाचार, अन्याय और अत्याचार का जवाब देने जा रही है। अब कांग्रेस का हाथ और हरियाणा का साथ मिलकर, प्रदेश को फिर से उन्नति और खुशहाली के पथ पर लेकर जाने को तैयार है।
‘न्याय तक’ सामाजिक न्याय का पक्षधर मीडिया पोर्टल है। हमारी पत्रकारिता का सरोकार मुख्यधारा से वंचित समाज (दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक) तथा महिला उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाना है।