मायावती अब नहीं रही बाबा साहब के आदर्शों का मार्ग प्रशस्त करने वाली बहुजन नेता
सर्व प्रथम मैं खुलासा करदू कि लोकहित यूट्यूब चैनल के अम्बुज कुमार द्वारा जारी एक वीडियो के दृष्टिगत मैंने उनके कथन को समेकित करने का एक छ्दम प्रयास किया है। वीडियो में यह कहा गया है – क्या महान कांशीराम की शिष्या अब मायावती नहीं रहीं? बाबा के आदर्शों का मार्ग प्रशस्त करने वाली अब नहीं रहीं मायावती? दलितों, पिछड़ों और कमजोरों की लड़ाई लड़ने वाली अब मायावती नहीं रहीं? क्या अब दलितों के आदर्श वाली मायावती नहीं रहीं? पिछड़े समाज की आयरन लेडी अब नहीं रहीं मायावती? लोकतंत्र का चमत्कार, क्या अब नहीं रहीं मायावती? जो कांशीराम का मिशन पूरा करेगी, क्या वह होगी मायावती? क्या अब सामाजिक परिवर्तन की मिसाल के पीछे भागने वाली नहीं रहीं मायावती? क्या बाबा साहेब के सपनों का भारत बनाने का सपना देखने वाली, सभी दलितों, अल्पसंख्यकों और कमजोरों की बहन मायावती अब नहीं रहीं? ये सभी सवाल कई सालों से देश की जनता के मन में उठते रहे हैं। लेकिन अब इन सवालों का जवाब खुद मायावती ने दे दिया है। बहनजी द्वारा सभी दलितों, अल्पसंख्यकों और कमजोरों को दिये गये संदेश को उनका आखिरी संदेश क्यों कहा जा रहा है? आज ये समझना बहुत जरूरी है।
तो आज इस लेख में हम आपके सामने एक नहीं बल्कि 7 ऐसे सबूत रखेंगे जो ये साबित करते हैं कि मायावती अब वो नहीं रहीं जिनको मान्यवर कांशीराम ने सामाजिक बदलाव की मिसाल के तौर पर आगे बढ़ाया था। लोकतंत्र के चमत्कार के लिए पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने जिनकी प्रशंसा की थी, अब वह मायावती नहीं रहीं। मायावती अब वो नहीं रहीं जिन्हें दलित आयरन लेडी कहते थे।
मायावती अब वो नहीं रहीं जिन्हें देश की जनता और पिछड़ा समाज भगवान मानकर पूजता रहा है। पर अब किस तरह दलितों के खिलाफ लड़ने वाली मायावती अब उन लोगों के साथ नजर आ रही हैं जो दलितों के खिलाफ हैं। और वह दलित विरोधियों के साथ इतनी ज्यादा नजर आती हैं कि उनके कहने पर उन्होंने अपने भतीजे के पंख तक काट दिए हैं। और उनके कहने पर वह अपने भतीजे के पंख भी काट चुकी है। हम बात करेंगे कि कैसे वो जिन लोगों से लड़ती थीं, जिस विचारधारा के खिलाफ लड़ती थीं, अब वो किसी न किसी तरह से उसी विचारधारा का समर्थन करते नजर आ रहे हैं। ऐसे कई सबूत मैं आपके सामने रखने जा रहा हूं।
एक बात ध्यान से सुनो, ये मामला बहुत गंभीर है। यह देश की करोड़ों की आबादी के भविष्य से जुड़ा है। हम इस बारे में भी बात करेंगे कि कैसे बीजेपी के दबाव में आकर मायावती ने ऐसा फैसला लिया, जिससे भारत की विपक्षी पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में बहुत बड़ा फायदा हो सकता है। राजनीति में अगर हम लोगों को पदों के रूप में नहीं देखते हैं, तो हम उन्हें विचारों में ऊंचे स्थान पर देखते हैं। लेकिन मायावती के साथ कहानी उलट है। वह अपनी उच्चस्तरीय विचारधारा को नीचे ले जा रही है।’ 2024 के चुनाव में देश के दलित क्या कर सकते हैं? और उन्हें क्या करना चाहिए? इन सभी मुद्दों पर ध्यान देने की बात है।
कांशीराम का मिशन अधूरा है, बहन मायावती करेंगी पूरा, गलत साबित हुआ यह नारा
विदित हो कि 1984 में कांशीराम ने बहुजन समाज पार्टी की शुरुआत की। 15 दिसंबर 2001 को कांशीराम ने मायावती को अपनी पार्टी का उत्तराधिकारी घोषित किया। इसके बाद नारा लगा कि कांशीराम का मिशन अधूरा है, बहन मायावती करेंगी पूरा। बसपा ने हमेशा सरकारी और निजी क्षेत्र, धार्मिक अल्पसंख्यकों और हर वर्ग के व्यक्तिगत समुदाय का समर्थन किया है। उत्तर प्रदेश में कई बार मुख्यमंत्री पद पर रहने के बाद 10 दिसंबर 2023 को उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को उत्तराधिकारी घोषित किया। जब तक बहन जी की सरकार चलीं तो उनकी शक्ति की बहुत प्रशंसा हुई। समर्थक तो क्या, विरोधी भी अपने कुशल प्रशासन की प्रशंसा करते थे। उत्तर प्रदेश में हाई-प्रोफाइल वकीलों और माफियाओं को जेल भेजा गया, जिसमें सबसे बड़ा नाम राजा भैया का बताया जाता है। यह अलग बात है कि जिस राजा भैया को भी बसपा की आलोचना में दंडित किया गया था, योगी प्रशासन ने उन्हें राजा भैया को वापस दे दिया। सब कुछ वापस आ गया और अब वह कई मामलों में बरी हो गए हैं। बसपा की सरकार ने बलात्कारियों के खिलाफ कानून लागू करने की भी मांग की है। उनके शासनकाल में सबसे कम दंगे हुए, सबसे कम बलात्कार की घटनाएँ गायब हुईं, सबसे स्पष्ट भर्ती जाँचें गायब हो गईं, शहरी गरीबों के लिए आवास योजनाएँ गायब हो गईं और ऐसे कार्यक्रम कार्यक्रम हुए जो हमेशा याद रखे जाते हैं और भविष्य में भी याद किए जाते हैं। उल्लेखनीय है कि बहनजी के प्रशासन में जब पुलिस में भर्ती होती थी तो गांवों के ऐसे लोगों को बड़ी आसानी से नौकरी मिल जाती थी, सपने में भी नहीं सोचा था कि उन्हें नौकरी मिल जाएगी। यानी भर्ती में शून्य बताया गया है। ऐसा नहीं कहा जा सकता कि बहन जी ने सत्य में दलित और पिछड़े समाज के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने बहुत कुछ किया, परन्तु सब कुछ नहीं। अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी था।
दलित समाज के अपमान पर चुप्पी साध लेती हैं मायावती
वह सबसे महत्वपूर्ण बात है। मैं आपको एक ताज़ा उदाहरण चाहता हूँ। हाल ही में आपने देखा कि बीजेपी के एक सांसद राकेश विधूड़ी ने बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली को लेकर बदमाश तक कह डाला। और मुझे नहीं पता कि उन्होंने और क्या कहा। यानि कि बीजेपी के एक अल्पसंख्यक ने आम सभा में बहन जी के अल्पसंख्यकों को गाली दे दी। एक साक्षात्कार में दानिश अली इन गालियों को याद कर रोने लगे थे। उसकी आँखों में आँसू भर आये। उनकी आँखो से अश्रुधारा प्रवाहित होने लगी। उन्होंने कहा, मुझे रात को नींद नहीं आती। अचानक नींद आ जाती है। विधूड़ी के इस कुकृत्य की पूरे देश और दुनिया भर में आलोचना हुई। लेकिन जिस तरह से बहनजी को अपने सांसद के लिए खड़ा होना चाहिए था, जो लड़ाई लड़नी चाहिए थी, जो आवाज उठानी चाहिए थी, ऐसा करने में बहन जी कहीं न कहीं वह विफल रही। कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने दानिश अली से मुलाकात की। सभी इंस्टिट्यूट के नेता आपके सहयोगी हैं। वे अपना दुख बांटते हैं।
अब सवाल यह है कि अगर बहनजी अपने ही अल्पसंख्यक के लिए, वह भी अल्पसंख्यक समुदाय के लिए अल्पसंख्यकों के साथ खड़े नहीं हो सकते हैं, उनके अधिकारों के लिए आवाज नहीं उठाई जा सकती है, उन्हें सुरक्षा नहीं दी जा सकती है तो एक आम मुस्लिम या आम दलित इस तारीख को अपने हक और अधिकार के लिए आवाज उठाने वाली बहनजी पर क्या भरोसा है? केवल एक या दो महीने तक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में कागज के टुकड़ों पर पंक्तियाँ पढ़ने से सामाजिक परिवर्तन कैसे हो सकता है? दानिश अली के साथ जो हुआ वह कोई सामान्य घटना नहीं है। इस घटना को लेकर बहुजन समाज पार्टी की सड़कों पर उतरना था। बीजेपी को सरकार की तरफ से प्रस्ताव दिया गया था कि बहुजन समाज पार्टी इस देश के कट्टर लोगों के साथ मिलकर काम करती है और जो लोग उनके कमरे को नष्ट कर देंगे, उन्हें बहुजनों की आवाज से नष्ट कर दिया जाएगा। लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा कुछ नहीं हुआ। और आख़िर में दानिश अली ने बहुजन समाज पार्टी छोड़ दी और कांग्रेस में चले गये। ठीक इसी तरह से सितारों में दैत्य लड़कियों के साथ आए दिन तलाक की घटनाएं होती रहती हैं।
आपको हाथरस की घटना याद होगी, जहां एक दलित लड़की के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी गई थी। इसके बाद यूपी सरकार की पुलिस ने परिवार की बेटी को रातों-रात मिट्टी का तेल डालकर जला दिया। परिवार का पता ही नहीं चला। और सबसे बड़ी बात दलित लड़की के साथ जो हुआ, वो एक बात थी। लेकिन उनकी मृत्यु के बाद भी बड़ा कुकर्म शुरू हो गया। और बीजेपी के सिस्टम से हुआ। उस दलित लड़की के चरित्र को कलंकित किया गया। ऐसा लगता है कि भाजपा का पूरा तंत्र दलित लड़की और उसके परिवार को बदनाम करने के लिए ही बनाया गया है। आज भी उस लड़की के माता-पिता अपनी दूसरी बेटी को अपने घर से दूर रखते हैं। परिवार आज भी डर की जिंदगी जी रहा है। कोई भी उसके साथ खड़ा नहीं है। लेकिन याद रखें दलित समाज की एक बेटी के साथ इतना कुछ हुआ। क्या आपने अजनबियों की आयरन लेडी को कहीं सड़कों पर आंदोलन करते हुए देखा? यह पूर्ण सत्य है कि अगर मायावती जी आज भी सड़क पर उतर जाए तो प्रधानमंत्री आवास की भीड़ को भी पीछे छोड़ देगी। लेकिन दलित बेटियों के सम्मान के लिए मायावती उस तरह संघर्ष करती नजर नहीं आईं, जैसे उन्हें लड़ना चाहिए था।
तीसरा प्रमाण देखिए।2013 के बाद से दलितों के विरुद्ध अपराध में 46% से अधिक की वृद्धि हुई है। जनजातीय लोगों के विरुद्ध अपराध में भी 48% से अधिक की वृद्धि हुई है। इसके अलावा 2018 के बाद से यूपी में अपराध के खिलाफ अपराधियों का नंबर वन हो गया है। 49,000 से अधिक लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमे दर्ज किए गए हैं। बैसाखी के आंकड़ों के अनुसार, 2018 के बाद से चार पूर्व एशियाइयों में 1,90,000 से अधिक लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। 2013 से जब से नरेंद्र मोदी सत्ता में आए हैं, बीजेपी सत्ता में हैं, आरएसएस की सत्ता में हैं। आदिवासियों के अपराध दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन क्या मायावती जी और उनकी पार्टी ने बढ़तें हु़ई अपराधों के खिलाफ़ कुछ भी तो नहीं किया। क्या उन्होंने अपने समर्थकों को सड़कों पर उतारा?
उसी उत्तर प्रदेश में वर्षों बाद 69,000 शिक्षक नियुक्त हुए। ये एक बड़ा खेल है। देशद्रोह का आरोप है। इस फर्जीवाड़े में छात्र पिछड़ा वर्ग और दलित समुदाय शामिल थे। योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रकाश ओम राजभर इन युवाओं को लतखोर कहते हैं। लेकिन इन सबके बावजूद मायावती जी की ओर से कोई कड़ा कदम नहीं उठाया गया। कोर्ट के आदेश के बावजूद यूपी में पिछड़े और दलित समुदाय के छात्रों को न्याय नहीं मिला है। आपको क्या लगता है कि अगर भतीजी ने 69,000 छात्रों की पीड़ा के बारे में बात की है तो वे महीनों तक यूपी की राजधानी में धरना देते हैं, विस्तार करते हैं, भीख मांगते हैं, लाठियां खींचते हैं, चिल्लाते हैं। लेकिन ये बात सोशल मीडिया पर एक ट्वीट तक ही सीमित रही। न्याय पाने के लिए कोई संघर्ष और जद्दोजहद नहीं करनी पड़ी। लोग अपने समुदाय को नेता क्यों बनाना चाहते हैं? ताकि वह नेता उनके काम आये। वह लड़ाई लड़ने वालों पर अपना और अधिकार जताता है। वह लड़ेंगे और उन्हें न्याय दिलाएंगे।’ लेकिन पिछले कुछ सालों में मायावती की तरफ से ऐसी बातें देखने को मिली हैं।
सवाल तो ये भी उठ रहा है कि बहन जी पिछले 10 सालों से क्या कर रही हैं। उन पर कई पुराने आरोप लग रहे हैं कि वह बीजेपी को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने कुछ इस तरह से हिसाब-किताब लगाया ताकि बीजेपी को फायदा हो। लोग तो यहां तक कहने लगे हैं कि वह हिसाब-किताब भी खुद सेट नहीं करती हैं बल्कि बहन जी के लिये कार्यक्रम भी बीजेपी ने दिल्ली से बनाकर ही भेजा है। किंतु किसी के पास इसका पुख्ता प्रमाण नहीं है। लेकिन नतीजा स्वत: प्रमाणित है। बीजेपी को फ़ायदे के चक्कर में बसपा को इतना भयानक नुकसान हुआ कि अगले कुछ सालों तक इसकी भरपाई बहुत मुश्किल होगी।
पिछले कुछ चुनावों में बसपा का वोट ग्राफ लगातार गिर रहा है। संसद की चुनावी स्थिति में यह पता चला कि 403 विधासभा सीटों वाली यूपी विधानसभा में बसपा का एक ही विधायक है उमा शंकर सिंह। लेकिन सच तो यह है कि उमा शंकर सिंह बसपा की वजह से नहीं बल्कि वह अपने वजह से नेता हैं। 2014 के चुनाव में आपने देखा कि बीजेपी कहां पहुंच गई। और अब 2024 के चुनाव में कहानी और बदहाली की आशंका है। 2019 के आम चुनाव में सोशलिस्ट पार्टी से टक्कर हुई। सपा को तो कोई फायदा नहीं हुआ, लेकिन बसपा मजबूत होकर उभरी। इसके बावजूद मायावती ने जो तथ्य पेश किए, उनमें कहा गया है कि सपा से मिलकर चुनाव लड़ने से उन्हें नुकसान होता है। जबकि नुकसान सपा का हुआ। बसपा को बड़ा फायदा हुआ।
लगातार चर्चा चल रही है कि अगर इंडिया गठबंधन में बहुजन समाज पार्टी को शामिल किया जाए तो बीजेपी का सूपड़ा बहुत आसानी से साफ हो सकता है। लोगों को यह भी उम्मीद थी कि जब आचार संहिता का डर खत्म हो जाएगा तो इंडिया गठबंधन में बहुजन को भी शामिल कर लिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पिछले दिनों मायावती का बयान सामने आया था कि समाजवादी पार्टी के नेताओं को पहले बोलना बंद कर देना चाहिए। किसी को भी कभी किसी की जरूरत पड़ सकती है। और इस कथन के बाद लोगों को यह महसूस हुआ कि उन्होंने इंडिया गठबंधन में शामिल होने का मन बना लिया है।
मायावती भाजपा को फायदा पहुंचाने का काम कर रही हैं
मायावती कब और किस आधार पर क्या निर्णय लेती हैं कुछ पता नहीं चलता। हाल के लोकसभा चुनाव में यूपी के जौनपुर का एक उदाहरण याद कीजिए। धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट इसलिए काटा गया क्योंकि उनकी वजह से बीजेपी चुनाव हार सकती थी। अब बहुजन समाज पार्टी ने एक यादव उम्मीदवार को टिकट दे दिया है ताकि इंडिया गठबंधन की हानि हो। आप कहेंगे कि बहन जी की अपनी रणनीति हो सकती है। किसी को दुख पहुंचाने या किसी को फायदा पहुंचाने का क्या मतलब है? लेकिन अब ध्यान देने वाली बात यह है कि आपकी राजनीति का अंतिम उद्देश्य क्या है? लक्ष्य क्या है? और जिस उद्देश्य से बहुजन समाज पार्टी का गठन हुआ था, जो सामाजिक परिवर्तन का लक्ष्य लेकर चल रही थी, उसे पूरा करने के लिए फिलहाल विचारों के मुताबिक बसपा को विपक्ष के साथ रहना चाहिए या मजबूती से अपनी लड़ाई लड़नी चाहिए । लेकिन दोनों काम नहीं कर रहे हैं।
बहुजन समाज पार्टी लगातार अलग-अलग जगहों पर ऐसे उम्मीदवार तैयार कर रही है जो जीत भले न सकें पर कांग्रेस और सपा को नुकसान पहुंचा सकें, जिसका फायदा बीजेपी को हो। यानी जो काम आज ओवेसी पर करने का आरोप है वही काम बसपा भी करते दिख रही है। लोगों का कहना है कि यह कैसे कहा जा सकता है कि ओवेसी बीजेपी से जुड़ी हुई है? किसी के पास स्पष्ट प्रमाण नहीं है। लेकिन ओवेसी की पार्टी लगातार वही काम कर रही है जिससे बीजेपी को फायदा हो। और इतना तो कोई भी समझ सकता है कि जो आपके समाज को नुकसान पहुंचा रहा है, जो आपके समाज को गाली दे रहा है, जो आपके समाज को गाली दे रहा है, अगर आप उनका नुकसान नहीं कर पा रहे हैं, अगर आप उन्हें रोक नहीं पा रहे हैं, तो कम से कम ऐसा तो मत करो जिससे उन्हें फायदा पहुंचे। जबकि यही काम ओवेसी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी लगातार कर रही है। सवाल यह है कि कौन से परीक्षण और कौन से साक्ष्य से ये लोग घिरे हुए हैं और इतना डर गए हैं कि मान्यवर कांशीराम से लेकर बाबा साहेब तक के सपनों को दांव पर लगा दिया है और उनकी पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में आपने देखा कि किस तरह बसपा के वोट भारी गिरे। बसपा के वोटर बड़ी संख्या में भाजपा में चले गए क्योंकि उन्हें मुफ्त राशन मिल रहा था। और कुछ सपा में भी गये। वहीं इस बार कहानी बिल्कुल अलग है।
इस बार राशन का असर लगभग खत्म हो गया है। क्योंकि गरीब वर्ग हिसाब-किताब लगाने लगा है कि कितना राशन दिया जा रहा है और महंगाई के कारण उनकी जेब से कितना पैसा लूटा जा रहा है। अब तक आपने देखा कि बहन ने बीजेपी के हित के लिए अपना संघर्ष नहीं छोड़ा है। वह अपने ही समाज से विमुख हो रहा है। वह अपने सांसद के साथ भी खड़े नहीं हुए। अब देखिए कैसे बहन जी ने अपने भतीजे के पंख काट दिए। दिसंबर 2023 में जिस आकाश आनंद को डिप्टी बनाया गया था, अब उन्हें नेशनल को- ऑर्डिनेटर के पद से हटा दिया गया है साथ ही उन्हें डिप्टी पद से भी हटा दिया गया है। इसके साथ ही जो बात कही गई वह आकाश आनंद के माथे पर जिंदगी भर के लिए चिपक गई है। यानी कि उनकी अपनी बुआ ने उन पर जिंदगी भर के लिए बदनामी का कलंक लगा दिया है। उनका कहना है कि आकाश आनंद को परिपकव्य बनने तक पद से हटाया जा रहा है। यानी वह अभी परिपक्व नहीं हैं। इसकी घोषणा करते हुए मायावती ने बाबा साहेब डॉ। भीम राव अंबेडकर के स्वाभिमान, आत्मसम्मान, सामाजिक परिवर्तन के आंदोलन को याद किया। लेकिन सवाल ये है कि पिछले दिनों आकाश आनंद के भाषण में भी इन्हीं मुद्दों पर बात हो रही थी। वह दलितों और पिछड़ों के अधिकारों की भी बात कर रहे थे। इतना जरूर है कि ऐसा कहते हुए उन्होंने बीजेपी को आतंकवादियों की पार्टी कहा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर चुनाव आयोग को लगता है कि हमने कुछ गलत कहा है तो उन्हें खुद आकर देखना चाहिए। यहां एक और बात समझने की है। आतंकवाद की परिभाषा क्या है? वही जो समाज में आतंकवाद फैलाता है, भय फैलाता है, हिंसा फैलाता है। और ये तीनों काम बीजेपी के संगठन और उनकी विचारधारा से जुड़े लोग लगातार करते रहते हैं। ये अलग बात है कि उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। और इसका परिणाम यह हुआ कि उनका भविष्य शुरू होने से पहले ही एक दुःस्वप्न बन गया।
इस मामले पर सांसद संजय सिंह ने लिखा है कि कई मित्र मुझसे नाराज थे, लेकिन मैंने सच बोला था। जो भाजपा के खिलाफ बोलता है वह बहन जी को स्वीकार नहीं है। शायद आकाश आनंद इस बात को समझ नहीं पाए। विनोद कापड़ी लिखते हैं कि आकाश ने संविधान पर ख़तरे की बात की, आरक्षण पर ख़तरे की चेतावनी दी, बीजेपी पर सीधा हमला बोला, साफ़ तौर पर मोदी का नाम लिया। एक हफ्ते में ही आकाश अपारिपकव्य पास हो गया। क्या यही लोकतंत्र है? अब आप सोचिए कि अगर बहन ने बीजेपी के खिलाफ बोलने पार अपने भतीजे के भविष्य को ही संकट में डाल दिया है तो वह दलितों और कमजोरों की लड़ाई कैसे लड़ेंगी? आकाश आनंद के भाषण के अलावा उन्होंने कोई और स्पष्ट कार्रवाई नहीं की है जिसके कारण उन्हें इतनी बड़ी कार्रवाई करनी पड़ी।
क्या आपको नहीं लगता कि कई वर्षों तक राजनीतिक रूप से निष्क्रिय रहने वाली बहन जी ने अपना आखिरी संदेश दिया है? उन्होंने साफ कर दिया है कि वह दलितों की लड़ाई नहीं लड़ना चाहतीं। इसके विपरीत जो अपनी आवाज उठाएगा, जो दलितों के लिए लड़ने की बात करेगा, जो नरेंद्र मोदी की ताकत से टकराने की कोशिश करेगा, बहन जी उसका सम्मान नहीं करेंगी। और जब भतीजे को नहीं बख्शा गया तो जिस काम के लिए उसे इनाम मिलना चाहिए था, उसका माथा चूमना चाहिए था, उसकी सजा उसे मिल गई। तो फिर सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई क्या होगी? आख़िरकार बहन जी ने ये मैसेज दे ही दिया है कि अब वो अपनी ज़िंदगी में तनाव नहीं चाहती। दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक और सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई अब मेरा काम नहीं है।
जो बीजेपी के खिलाफ है मायावती उसके खिलाफ हैं
अब राजनीतिक विशेषज्ञों के बीच चर्चा है कि मायावती ने अपने भतीजे के खिलाफ जो कार्रवाई की है, उसका इंडिया गठबंधन पर गहरा असर पड़ेगा। उन्होंने ये संदेश दिया है कि जो बीजेपी के खिलाफ बोलता है, जो मोदी की आलोचना करता है, जो दलितों की आवाज उठाता है, उन्हें ये पसंद नहीं है। भाजपा की ओर से निराशा और चिंता थी। वह बीजेपी में जाने को तैयार नहीं हैं क्योंकि उन्हें अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़नी है। संविधान और चुनाव को लेकर कई सवाल हैं। भाजपा के नेता दिन-रात घोषणा कर रहे हैं कि संविधान बदलना है। चुनाव को लेकर RSS की क्या है राय? ये बात किसी से छुपी नहीं है। तो यह चर्चा शुरू हो गई है कि पिछले कुछ दिनों में जो बसपा के वोटर बड़ी संख्या में बीजेपी की ओर गए थे, अब वह गति इंडिया गठबंधन की ओर होगी। और इंडिया गठबंधन को बड़े पैमाने पर फायदा हो सकता है। वैसे भी इस बार चुनावी लड़ाई दोनों तरफ से चल रही है, या तो मोदी के साथ या फिर मोदी के खिलाफ। और जब से संविधान बदलने का मुद्दा सामने आया है, तब से दलितों को तगड़ा झटका लगा है। क्योंकि दलित आगर आज अपने पैरों पर चलने में सक्षम हैं तो उसका कारण संविधान है। और सबसे बड़ा अधिकार, वोट देने का अधिकार, उसका कारण भी संविधान ही है। अगर यह संविधान नहीं रहेगा तो देश के दलित और कमजोर लोग फिर से जानवरों की जिंदगी में धकेल दिए जायेंगे।यह बात दलितों के बीच से निकल कर आ रही है। वैसे आकाश आनंद ने जो किया है उसके बारे में आप क्या सोचते हैं? कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि आनंद आकाश को अपनी लड़ाई जारी रखनी चाहिए। और इसे और अधिक मसालेदार बनाना चाहिए। चाहे उन्हें बसपा का समर्थन मिले या नहीं। क्योंकि अगर आकाश आनंद अब शांत हो गये तो मतदाताओं को वापस लाना मुश्किल हो जायेगा।
अब यहाँ जो बात मैं कहने जा रहा हूँ वह न केवल सोचनीय है अपितु बहुजन समाज के हितों को पीछे धकेलेने का काम कर रही है। आज बसपा की जो भी हालत है वह केवल बहन जी की कार्यप्रणाली की वजह से ही नहीं है अपितु उसमें बहुजन समाज का भी बहुत बड़ा हाथ है। बड़े ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आज के दौर में अम्बेडवादियों के झुण्ड के झुण्ड पैदा हो रहे हैं… खासकर राजनीति के क्षेत्र में। अम्बेडकर की विरासत को आगे ले जाने के नाम पर पहले सामाजिक और धार्मिक मंच बनते हैं और फिर धीरे-धीरे कुछ समय के अंतराल से ये सामाजिक व धार्मिक मंच राजनीतिक दलों में तबदील हो जाते हैं। ….जाहिर है कि ऐसे लोग न तो समाज के तरफदार होते हैं और बाबा साहेब के। ये तो बस बाबा साहेब का लाकेट पहनकर अपने-अपने हितों को साधने के लिए वर्चस्वशाली राजनीतिक दलों के हितों को साधने का साधन बनकर कुछ चन्द चुपड़ी रोटियां पाने का काम ही करते हैं। मैं कोई नई बात नहीं कह रहा हूँ, इस सच्चाई का सबको पता है किंतु इनमें से अधिकतर लोग वो हैं जो दलित/बहुजन समाज के विरोधी राजनीतिक दलों की गुलामी कर रहे हैं … दलितों नेताओं के चमचों में शामिल हैं। गए वर्षों में भाजपा नीत सरकार के दौर में दलितों के खिलाफ न जाने कितने ही निर्णय हुए… वो अलग बात है कि बाद में सरकार ने दलितों की नाक काटकर अपने ही रुमाल से पोंछने का काम किया है।
एक जानेमाने तथाकथित दलित नेता, जिसने तमाम दलितों के अन्धेरे घरों में दीया जलाने का वचन दिया था, ने तो अपने बेटे को ही मैदान में 02.04.2018 के दलित/ अल्पसंख्यक/ पिछड़ा वर्ग के द्वारा आयोजित सामुहिक बन्द में उतर कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का काम किया था। भाजपा में शामिल दलित नेता ही नहीं, कांग्रेस में शामिल दलित नेता भी ऐसी दलित विरोधी गतिविधियों पर सवाल करने से हमेशा कतराते रहे हैं। और तो और ये दलित नेता अपने आकाओं के क्रियाकलाप की समीक्षा न करके दलित राजनीति के सच्चे पैरोकारों के पैरों में कुल्हाड़ी मारने का काम करते हैं। सीधे-सीधे कहा जाए तो इन तथाकथित दलित नेताओं के पास बहुजन समाज पार्टी की निन्दा करने अलावा दलित समाज के हक में कोई काम करने का जज्बा ही नहीं है। बाबा साहेब का ये कहना कि मुझे गैरों से ज्यादा अपने वर्ग के ही पढ़े-लिखे लोगों ने धोखा दिया है, ऐसे में यह शत प्रतिशत सही ही लगता है।
वरिष्ठ कवि तेजपाल सिंह तेज एक बैंकर रहे हैं। वे साहित्यिक क्षेत्र में एक प्रमुख लेखक, कवि और ग़ज़लकार के रूप ख्यातिलब्ध है। उनके जीवन में ऐसी अनेक कहानियां हैं जिन्होंने उनको जीना सिखाया। इनमें बचपन में दूसरों के बाग में घुसकर अमरूद तोड़ना हो या मनीराम भैया से भाभी को लेकर किया हुआ मजाक हो, वह उनके जीवन के ख़ुशनुमा पल थे। एक दलित के रूप में उन्होंने छूआछूत और भेदभाव को भी महसूस किया और उसे अपने साहित्य में भी उकेरा है। वह अपनी प्रोफेशनल मान्यताओं और सामाजिक दायित्व के प्रति हमेशा सजग रहे हैं। इस लेख में उन्होंने उन्हीं दिनों को याद किया है कि किस तरह उन्होंने गाँव के शरारती बच्चे से अधिकारी तक की अपनी यात्रा की। अगस्त 2009 में भारतीय स्टेट बैंक से उपप्रबंधक पद से सेवा निवृत्त होकर आजकल स्वतंत्र लेखन में रत हैं