वाराणसी : सदभावना दिवस के रूप में मनायी गयी नेता जी मुलायम सिंह यादव की जयंती

वाराणसी : सदभावना दिवस के रूप में मनायी गयी नेता जी मुलायम सिंह यादव की जयंती

वाराणसी । आज समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय अर्दली बाजार में पूर्व रक्षामंत्री एवं यूपी के तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के जयंती पर विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके चित्र पर माला-फूल चढ़ाया गया। इसके बाद पार्टी नेताओं एवं वक्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव हमेशा प्रासंगिक बने रहेंगे। उन्होंने गरीबो, किसानों, मजदूरों एवं पिछड़े समाज के हक, अधिकार व उत्थान के लिए हमेशा संघर्ष किया।
विचारगोष्ठी में उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा यह संकल्प लिया गया कि समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है और अन्याय एवं अत्याचार के खिलाफ संघर्ष जारी रखना है गरीबों और मजदूरों की हमेशा मदद करनी है।
विचारगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने कहा कि न्यायप्रिय राजनीति और समाजवादी आंदोलन के मज़बूत स्तंभ, परम आदरणीय नेता जी श्री मुलायम सिंह यादव जी द्वारा शोषित, वंचित, उत्पीड़ित व पिछड़े वर्ग के प्रति उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।
संचालन करते हुये जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने कहा कि नेताजी ऐसे समाजवादी नेता थे जिन्होंने यूपी की राजनीति की धारा बदल दी थी समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने में उनका बेहद महत्वपूर्ण योगदान है।
जिला महासचिव आनंद मौर्या ने कहा कि श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव एक ऐसे नेता थे जिन्होंने राजनीति को राजमहल से मुक्त करा कर सड़कों व गांवों तक लाने का काम किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, संचालन जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट एवं आए हुए लोगों का आभार व धन्यवाद जिला महासचिव आनंद मौर्या ने किया।
विचारगोष्ठी में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष आत्माराम यादव, डॉ. उमाशंकर यादव, पूर्व प्रत्याशी दक्षिणी विधानसभा किशन दीक्षित, पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, प्रदीप मौर्य, गणेश यादव, डॉ. रामबालक पटेल, भीष्म नारायण यादव, उमेश प्रधान, उमाकांत त्रिपाठी, रामसिंह यादव, नासिर जमाल, दिलशाद अहमद डिल्लू, गोपाल पांडेय, अखिलेश यादव, जितेन्द्र पटेल, साहब यादव, अवधेश कुमार, मोतीलाल, रामकुमार यादव, मनोज यादव, रविप्रकाश यदुवंशी, नंदलाल कन्नौजिया, रोहित शर्मा, सचिन प्रजापति, संजय पहलवान, दीपराज मुन्ना, दुर्गावती पटेल, जियलाल राजभर, प्रदीप पटेल, जौहर प्रिंस, दिनेश यादव, डॉ. कुलदीप कुमार, राजेंद्र प्रसाद, शिवप्रसाद गौतम, कमलाकांत प्रजापति, रमापति राजभर, काशीनाथ, विनोद शुक्ला व गौतम सोनकर आदि ने विचार व्यक्त किये।

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *