राहुल गांधी का पीएम मोदी और अमित शाह पर 30 लाख करोड़ स्कैम का आरोप
झूठे एग्जिट पोल के जरिये शेयर बाजार में जनता को फँसाया गया , JPC जांच की मांग
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया कि 4 जून को चुनाव नतीजों के दिन शेयर बाजार गिरने के पीछे बहुत बड़ा घोटाला है, जिसमें निवेशकों के 32 लाख करोड़ रुपये डूब गए। उन्होंने कहा कि इस घोटाले में पीएम मोदी और अमित शाह सीधे तौर पर शामिल हैं। हम इस पूरे मामले में जेपीसी जांच की मांग करते हैं।
राहुल गांधी ने इस घोटाले की पूरी क्रोनोलॉजी समझाते हुए कहा कि 13 मई को एक इंटरव्यू में अमित शाह कहते हैं कि 4 जून से पहले शेयर खरीदें। इसके बाद शाह कई जगह इस बात को दोहराते हैं। फिर 19 मई को पीएम मोदी ने कहा 4 जून को स्टॉक मार्केट सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला है। इसके बाद 28 मई को वो फिर यही बात दोहराते हैं। इसके बाद एक जून को झूठे एग्जिट पोल जारी किए गए, जिसके बाद शेयर बाजार में भारी निवेश हुआ। कई विदेशी निवेशकों ने लाखों करोड़ का निवेश किया। इसके बाद 4 जून को नतीजे आते ही शेयर बाजार धराशायी हो गया और लाखों करोड़ रुपये डूब गए।
राहुल गांधी ने कहा कि हमारे तीन सवाल हैं। पहला, पीएम मोदी और गृहमंत्री ने चुनाव नतीजों से पहले निवेश करने वाले 5 करोड़ परिवारों को निवेश के लिए क्यों कहा? विशेष चैनलों को इंटरब्यू क्यों दिए गए, जिसके मालिक के खिलाफ शेयर भाव में हेराफेरी के लिए सेबी की जांच चल रही है। बीजेपी और झूठे एग्जिट पोल जारी करने वाले और निवेशकों के बीच क्या संबंध है और उन चैनलों का क्या रोल है। राहुल गांधी ने कहा कि हम इस पूरे मामले में जेपीसी जांच की मांग करते हैं।
‘न्याय तक’ सामाजिक न्याय का पक्षधर मीडिया पोर्टल है। हमारी पत्रकारिता का सरोकार मुख्यधारा से वंचित समाज (दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक) तथा महिला उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाना है।