सामने आया इतना बड़ा खतरा, क्या बॉलीवुड पर लग जाएगा ताला?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई में दुनिया का भविष्य देखा जा रहा है। कंप्यूटर और तकनीक इंसानों के लिए मददगार तो है, लेकिन आने वाले समय में कई समस्याएं भी खड़ी कर सकता है। हो सकता है कि एआई के पूरे विकास के बाद फिल्म बनाने के लिए एक्टरों की जरूरत न पड़े। निर्देशकों और म्यूजिक डायरेक्टरों का काम बंद हो जाए। शूटिंग किए बिना ही पूरी लाइव फिल्म तैयार हो जाए। 2024 के बारे में कहा जा रहा है कि एआई आने वाले दिनों में इस साल की सबसे बड़ी खबर बनेगा। बॉलीवुड के लिए कितना बड़ा खतरा है, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और भविष्य में क्या रूप ले सकती है फिल्म मेकिंग, जानिए इस वीडियो में…
रवि बुले
रवि बुले हिन्दी सिनेमा के बहुपठित और चर्चित फिल्म समीक्षक, फिल्म निर्देशक, कथाकार और अनुवादक हैं।