Чтобы войти на Кракен сайт, рекомендуется использовать Tor браузер и проверенную ссылку. Переходите по адресу bhr-q.com и будьте уверены в своей анонимности и безопасности.

महाराष्ट्र में तय हो गया विपक्षी खेमे का रणक्षेत्र, भाजपा के खिलाफ एकजुट हुआ विपक्ष

महाराष्ट्र में तय हो गया विपक्षी खेमे का रणक्षेत्र, भाजपा के खिलाफ एकजुट हुआ विपक्ष

मुंबई। महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे की दरार आखिरकार सुलझ गई और संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीट बंटवारे के फॉर्मूले का ऐलान कर दिया गया।  उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की राष्ट्रवादी पार्टी, कांग्रेस और अन्य घटक दल शामिल हुए। इस मौके पर शरद पवार, उद्धव ठाकरे, पृथ्वीराज चव्हाण, नाना पटोले, जयंत पाटिल, संजय राउत मौजूद रहे।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले कांग्रेस नेता नाना पटोले, बालासाहेब थोराट और पृथ्वीराज चव्हाण ने अलग से बैठक की।  कहा जा रहा है कि महा विकास अघाड़ी में शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी के साथ-साथ सीपीआई (एम), सीपीआई (एम), आप, समाजवादी पार्टी भी शामिल होंगी। महाराष्ट्र में विपक्षी महाविकास आघाडी (एवीए) ने मंगलवार को सीट-बंटवारा समझौते की घोषणा की, जिसके तहत राज्य में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) 21, कांग्रेस 17 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) 10 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगी।

समझौते के तहत शिवसेना (यूबीटी) को जलगांव, परभणी, नासिक, पालघर, कल्याण, ठाणे, रायगढ़, मावल, उस्मानाबाद, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, बुलढाणा, हातकणंगले, औरंगाबाद, शिरडी, सांगली, हिंगोली, यवतमाल- वाशिम, मुंबई दक्षिण, मुंबई दक्षिण मध्य, मुंबई उत्तर पश्चिम और मुंबई उत्तर पूर्व सीट मिली हैं। 

कांग्रेस को नंदुरबार, धुले, अकोला, अमरावती, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, नांदेड़, जालना, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई उत्तर, पुणे, लातूर, सोलापुर, कोल्हापुर और रामटेक सीट मिली हैं।

राकांपा (एसपी) बारामती, शिरूर, सतारा, भिवंडी, डिंडोरी, माढा, रावेर, वर्धन, अहमदनगर दक्षिण और बीड सीट पर चुनाव लड़ेगी।

शिव सेना (21)

कांग्रेस – (17)

एनसीपी (10)

दक्षिण मुंबई स्थित शिवसेना (यूबीटी) कार्यालय ‘शिवालय’ में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी प्रमुख और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि सीट-बंटवारे को लेकर समझौता हो गया है । उन्होंने कहा कि गठबंधन में जीतना महत्वपूर्ण है और BJP को हराना लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि गठबंधन का लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराना है और कांग्रेस ने कहा कि उसने इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए ‘‘बड़ा दिल रखने’’ का फैसला किया है।

उद्धव ठाकरे ने भाजपा और प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुये कहा कि यह अजीब संयोग रहा कि ‘सूर्य ग्रहण’, ‘अमावस्या’ और बीजेपी की रैली एक ही दिन (सोमवार को) हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उनकी पार्टी को ‘‘नकली शिवसेना’’ कहे जाने के सवाल पर ठाकरे ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कल का भाषण किसी प्रधानमंत्री का भाषण नहीं था। जब हम इसका जवाब देते हैं, तो कृपया इसे प्रधानमंत्री के अपमान के तौर पर नहीं लें। हमारी आलोचना एक भ्रष्ट पार्टी के नेता की आलोचना होगी।

शिवसेना  प्रमुख ने मोदी के बयान को लेकर कहा कि वसूली करने वालों की पार्टी के किसी नेता का हमें नकली कहना उचित नहीं है, चुनावी बॉण्ड ‘‘घोटाला’’ सामने आने के बाद यह साफ हो गया है कि BJP ‘‘जबरन वसूली करने वालों की पार्टी’’ है।

कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे और सांगली एवं भिवंडी में महा विकास अघाड़ी के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे कार्यकर्ता कभी नहीं भूलेंगे कि भाजपा ने हमारे नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ कैसा दुर्व्यवहार किया।’’

पटोले ने कहा कि ठाकरे और शरद पवार के दलों पर बागियों ने ‘‘कब्जा कर’’ लिया है। उन्होंने कहा कि, दोनों दलों के मूल नेता हमारे साथ हैं इसके बावजूद प्रधानमंत्री मोदी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी को नकली शिवसेना कहते हैं। फिलहाल सीटों के बँटवारे के साथ ही चुनावी बयानबाजी का दौर भी तेज हो गया है।

यह चुनाव उद्धव ठाकरे और शरद पवार की साख का भी चुनाव होने जा रहा है। इस चुनाव में यदि यह दोनों दल बेहतर प्रदर्शन करते हैं तब ही वह भविष्य की राजनीति में महत्वपूर्ण दखल रख पाएंगे।

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *