टीएमसी नेता ने लोकसभा चुनाव में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप की मांग की
हम चाहते हैं कि लोकसभा चुनाव सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हों क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की चालें निर्वाचन आयोग जैसी संस्थाओं को नष्ट कर रही हैं’’ यह बातें तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता डेरेक ओब्रायन ने मंगलवार को कही ।
टीएमसी के नेता ने भाजपा पर आरोप लगाते हुये पूछा कि ‘क्या बीजेपी लोगों का सामना करने से इतनी घबरा गई है कि वह निर्वाचन आयोग को अपनी पार्टी के कार्यालय” में बदल रही है?
सोशल मीडिया X पर पोस्ट के माध्यम से उन्होंने कहा कि, बीजेपी की गंदी चालें भारत निर्वाचन आयोग (ईआईसी) जैसी संस्थाओं को नष्ट कर रही हैं। क्या बीजेपी लोगों का सामना करने से इतनी घबरा गई है कि वह विपक्ष को निशाना बनाने के लिए ईसीआई को पार्टी के कार्यालय में बदल रही है?”
निर्वाचित राज्य सरकारों के अधिकारियों के तबादले जिस तरह से किए जा रहे हैं उस पर सवालिया निशान उठाते हुये ओब्रायन ने मांग की है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए हम चाहते हैं कि लोकसभा का चुनाव उच्चतम न्यायालय की निगरानी में हो।”
ईसीआई द्वारा पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार को हटाने का निर्देश दिया है और इस पद पर विवेक सहाय को नियुक्त करने को कहा है जिन्हें आयोग ने एक बार निलंबित कर दिया था।
इस तबादले के बाद से भाजपा और टीएमसी के बीच एक बार फिर से खींच-तान बढ़ गई है। इस प्रकरण को लेकर टीएमसी भाजपा पर संवैधानिक संस्थाओं को नियंत्रित करने का आरोप लगा रही है।
‘न्याय तक’ सामाजिक न्याय का पक्षधर मीडिया पोर्टल है। हमारी पत्रकारिता का सरोकार मुख्यधारा से वंचित समाज (दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक) तथा महिला उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाना है।