सामाजिक लड़ाई के लिए हमें नीतीश की आवश्यकता नहीं है – राहुल गांधी
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने महागठबन्धन से दूरी बनाते हुये एनडीए के साथ सरकार बना ली है और 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। इसके साथ ही वह इंडिया गठबंधन से भी अब दूर हो गए हैं। इसी परिवर्तन के बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा भी बिहार पहुँच गई है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज पूर्णिया में जनता को संबोधित करते हुये नीतीश कुमार के खिलाफ राहुल गांधी ने बिना नाम निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि थोड़ा सा दबाव पड़ा और उन्होंने यू-टर्न ले लिया। लेकिन दबाव क्यों? क्योंकि हमारा गठबंधन उन मुद्दों को उठा रहा है जो लोगों के लिए मायने रखते हैं।
इस दौरान राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को लेकर एक चुटकुला भी सुनाया। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा नहीं चाहती थी कि बिहार में जातिगत जनगणना हो, क्योंकि वे देश को सच बताने से डरते हैं। भाजपा नहीं चाहती कि जनता का ध्यान सामाजिक न्याय पर जाए। इसलिए भाजपा ने नीतीश जी को बीच से निकलने का रास्ता दे दिया और नीतीश जी उस रास्ते पर निकल गए।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगे कहा कि ‘महागठबंधन’ बिहार में सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई जारी रखेगा और गठबंधन को इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जरूरत नहीं है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि दलितों और पिछड़े वर्गों को देश के सभी क्षेत्रों में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलता है, महागठबंधन बिहार में सामाजिक न्याय के लिए लड़ेगा। हमें उस उद्देश्य के लिए नीतीश कुमार की आवश्यकता नहीं है, हमें उनकी बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। कांग्रेस ‘महागठबंधन’ का हिस्सा है, जिसमें राजद और वामपंथी दल भी शामिल हैं।
कांग्रेस ने जाति जनगणना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश को दलितों, ओबीसी और अन्य लोगों की सटीक जनसंख्या निर्धारित करने के लिए जाति-आधारित जनगणना की आवश्यकता है।
Congress leader Rahul Gandhi today addressed the public in Purnia, targeting Nitish Kumar without naming him. Rahul Gandhi said that there was some pressure and he took a U-turn. But why the pressure?
Congress leader Rahul Gandhi today addressed the public in Purnia, targeting Nitish Kumar without naming him. Rahul Gandhi said that there was some pressure and he took a U-turn. But why the pressure?
Congress MP Rahul Gandhi further stated that the ‘Mahagathbandhan’ will continue the fight for social justice in Bihar and does not need Chief Minister Nitish Kumar for it. Rahul Gandhi went on to say that Dalits and backward classes do not receive proper representation in all sectors of the country, and the Mahagathbandhan will fight for social justice in Bihar. We do not need Nitish Kumar for that purpose; we do not need him at all. Congress is part of the ‘Mahagathbandhan’, which also includes the RJD and left parties.
Congress also mentioned the caste census. They said that our country needs a caste-based census to determine the accurate population of Dalits, OBCs, and other communities.
‘न्याय तक’ सामाजिक न्याय का पक्षधर मीडिया पोर्टल है। हमारी पत्रकारिता का सरोकार मुख्यधारा से वंचित समाज (दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक) तथा महिला उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाना है।