भाजपा निषाद समाज से माफी मांगे, बृजलाल को पार्टी से निष्कासित करे- देवेंद्र निषाद
लखनऊ। फिशरमैन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र निषाद ने राज्यसभा सदस्य और भाजपा नेता बृजलाल पर वीरांगना फूलन देवी की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए भाजपा से निषाद समाज से माफी मांगने की मांग की है।
गौरतलब है कि पूर्व डीजीपी बृजलाल ने अपनी किताब में दावा किया है कि फूलन देवी के साथ बेहमयी गाँव में किसी ने बलात्कार नहीं किया था और बेहमयी हत्याकांड को उन्होंने अपने अपराधों को छुपाने के लिए किया था।
कांग्रेस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में देवेंद्र निषाद ने कहा कि दलित जाति से आने वाले बृजलाल का इस्तेमाल क्षत्रिय जाति के मुख्यमन्त्री फूलन देवी जी के बलात्कारियों को निर्दोष साबित करने के लिए झूठे दावे करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फूलन देवी जी नारी शक्ति की प्रतीक के साथ ही निषाद समाज की भी प्रतीक हैं। उनका अपमान पूरे महिला और निषाद समाज का अपमान है। अगर भाजपा महिलाओं और निषादों का सम्मान करती तो बृजलाल को अब तक पार्टी से निष्काषित कर चुकी होती। लेकिन ऐसा नहीं करके भाजपा ने साबित कर दिया है कि वो बलात्कारियों की समर्थक पार्टी है।
देवेंद्र निषाद ने कहा कि योगी आदित्यनाथ अपने सजातीय अपराधियों को प्रतिष्ठित करने के तहत ही बृजलाल से ऐसा बोलवा रहे हैं। इससे पहले भी उनकी सरकार में वीरांगना फूलन देवी का हत्यारा शेर सिंह राणा पेरोल पर छूटता रहा है।
उन्होंने कहा कि कल योगी आदित्यनाथ जी के कहने पर बृजलाल यह भी लिख सकते हैं कि देश में दलितों के साथ भेदभाव नहीं होता था लेकिन इससे सच्चाई नहीं छुप सकती।
‘न्याय तक’ सामाजिक न्याय का पक्षधर मीडिया पोर्टल है। हमारी पत्रकारिता का सरोकार मुख्यधारा से वंचित समाज (दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक) तथा महिला उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाना है।