प्रज्वल रेवन्ना के कथित सेक्स स्कैंडल मामले को लेकर कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल

प्रज्वल रेवन्ना के कथित सेक्स स्कैंडल मामले को लेकर कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल

पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा के पौत्र प्रज्वल रेवन्ना का ‘सेक्स स्कैंडल’ का मामला अब  देवगौड़ा परिवार की राजनीति के साथ भाजपा के लिए भी मुसीबत बनता जा रहा है।  कांग्रेस ने हासन लोकसभा सीट से सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े कथित ‘सेक्स स्कैंडल’ को लेकर सोमवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का नेतृत्व जनता दल (एस) के सांसद के इन कृत्यों के बारे में पहले से अवगत थे, इसके बावजूद उन्हें हासन सीट से टिकट दिया गया।

पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी पर भी र्सावाल उठाया है?  कर्नाटक सरकार द्वारा कथित ‘सेक्स स्कैंडल’ की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है। 

प्रज्वल रेवन्ना ने लोकसभा चुनाव में हासन सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनजीए) के उम्मीदवार हैं। इस सीट पर 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है और इस स्कैंडल के सामने आते ही प्रज्वल रेवन्ना विदेश चले गए हैं।  

Screenshot 2024 04 29 193307
हासन लोकसभा सीट से सांसद प्रज्वल रेवन्ना

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भाजपा पर हमला बोलते हुये पोस्ट किया, “जिस नेता के कंधे पर हाथ रखकर प्रधानमंत्री फोटो खिंचवाते हैं, जिस नेता का चुनाव प्रचार करने 10 दिन पहले प्रधानमंत्री स्वयं जाते हैं, मंच पर उसकी प्रशंसा करते हैं….। ”  प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘आज कर्नाटक का वह नेता देश से फरार है। उसके जघन्य अपराधों के बारे में सुनकर ही दिल दहल जाता है। सैकड़ों महिलाओं का जीवन उसने तहस-नहस कर डाला।” उन्होंने सवाल किया, “मोदी जी, क्या अब भी आप चुप रहेंगे ?’’  

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया है कि, ‘‘दिसंबर 2023 में ही बीजेपी के एक नेता (देवराज गौड़ा) ने पार्टी के नेतृत्व को प्रज्वल रेवन्ना के अत्याचारों से अवगत कराया था। प्रज्वल रेवन्ना के कृत्यों को जानने के बाद भी प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से प्रज्वल के लिए वोट की मांग की और कहा कि ‘प्रज्वल को मिला हर वोट मोदी को मजबूती देगा।’’  उन्होंने दावा किया, ‘‘यह चौंकाने वाली बात नहीं है। बृजभूषण शरण सिंह, कुलदीप सेंगर और अब प्रज्वल रेवन्ना…, प्रधानमंत्री ने बार-बार अपना असली चेहरा दिखाया।’’ 

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रज्वल रेवन्ना हासन सीट से सांसद है, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा जी का पोता है और ‘मोदी का परिवार’ का हिस्सा है। प्रज्वल रेवन्ना ने सैकड़ों महिलाओं का जीवन तबाह किया और देश छोड़कर भाग गया। इसके हजारों पॉर्न वीडियो वायरल हैं, जिनमें वह हर उम्र की महिला का यौन शोषण कर रहा है।’’  उनके मुताबिक, प्रज्वल रेवन्ना ने जिन महिलाओं का यौन शोषण किया उनमें पार्टी की कार्यकर्ता, घर में काम करने वाली महिलाएं, सांसद, जिला पंचायत की महिलाएं शामिल हैं। 

सुप्रिया ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी इसकी दरिंदगी के बारे में जानते थे, फिर भी उन्होंने प्रज्वल रेवन्ना को अपना साझा उम्मीदवार बनाया, उसके साथ मंच साझा किया, उसकी तारीफ की, पीठ थपथपाई और उसके लिए वोट मांगा।’’  उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रज्वल रेवन्ना के कृत्यों के बारे में सबकुछ जानते थे। उन्होंने कहा, ‘‘दिसंबर 2023 में बीजेपी के नेता देवराज गौड़ा ने नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को चिट्ठी लिखकर पेनड्राइव भेजी, प्रज्वल रेवन्ना के यौन शोषण के बारे में जानकारी दी और उसे उम्मीदवार बनाने से मना भी किया। जब गृहमंत्री अमित शाह कर्नाटक दौरे पर गए, तब भी पूर्व भाजपा विधायक प्रीतम गौड़ा समेत कार्यकर्ताओं ने उन्हें प्रज्वल रेवन्ना को टिकट देने से मना किया।’’  सुप्रिया ने कहा कि सब जानते हुए भी प्रधानमंत्री मोदी ने हासन सीट से उसे अपना उम्मीदवार बनाया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक महिला आयोग ने जब इस मामले का संज्ञान लिया और एसआईटी गठित हुई, तब प्रज्वल रेवन्ना यह देश छोड़कर भाग गया।

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *