क्रांति को जन्म देता है ‘दलित-साहित्य’

क्रांति को जन्म देता है ‘दलित-साहित्य’

तेजपाल सिंह ‘तेज’

अम्बेडकरी साहित्य की संवाहक है समय संज्ञान पत्रिका

हर्ष की बात है कि दिल्ली में कवि व उपन्याकार ईशकुमार गंगानिया के संपादन में ‘समय संज्ञान’ पत्रिका का निर्बाध गति से प्रकाशन हो रहा है। ‘समय संज्ञान’ के संपादक मंडल में सहित्यकार व सामाजिक कार्यकर्ता शीलबोधी, प्रो. रामचंद्र, डा. रजनी दिसोदिया, डा. रजनी अनुरागी, डा. सुनील मांडीवाल, डा. राजेश कुमार जैसे कई और अम्बेडकरी वैचारिकी के धनी साहित्यकार शामिल हैं जिनका अथक प्रयास  और सामाजिक/राजनीतिक/धार्मिक चिंतन पत्रिका को इस रूप में बनाए रखेगा की यह समाजिक हथकड़ियों को तोड़ने का काम करेगा। जरूरत है तो बस! आपस में सामंजय और हाथ से हाथ मिलाकर चलने की। समय संज्ञान की टैग लाइन में ही उल्लिखित है “अम्बेडकरवादी वैचारिकी का संवाहक”। यदि यहां यह उल्लेख न किया जाय कि पत्रिका के परामर्श मंडल में माननीय जयप्रकाश कर्दम, प्रो. चौथीराम, श्यामलाल, ए. अच्युअतन, वासुदेव सुनानी व रोजीना अंसारी जैसे प्रबुद्ध साहित्यकार शामिल हैं, तो मेरी बात अधूरी रह जाएगी।  

किंतु आज भी कहीं दलित-साहित्य और अम्बेडकर वैचारिकी की परिभाषा को लेकर  अनेक प्रकार  का प्रश्न खड़े होते रहते हैं तो कहीं दलित/ अम्बेडकरी साहित्य के सृजन व प्रचार-प्रसार में आने वाली बाधाओं के। भारतीय साहित्य की ठेकेदारी करने वाले लेखकों द्वारा दलित-साहित्य को मान्यता प्रदान न किए जाने का प्रश्न भी बहस का मुद्दा बना रहता था, पर अब इन मुद्दों में काफी गिरावट आई है। हालाँकि इस मामले में, दलित लेखकों को नहीं पड़ना चाहिए था कि गैर-दलित लेखक/साहित्यकार/समीक्षक/मठाधीश दलितों द्वारा लिखे जा रहे साहित्य को मान्यता दें। वो मान्यता देंगे भी नहीं। हाँ! कुछ उदारवादी लेखक मान्यता दे भी दें तो कुछ खास होने वाला नहीं है। दलित साहित्यकारों को अपने लड़ाई स्वयं ही लड़नी होगी।

दलितों के साहित्य के नामकरण के सवाल आज भी मुंह बाए खड़ा है। कुछ का मानना है कि ये कहाँ की नैतिकता है कि दलित-साहित्यकार भारतीय हिन्दी साहित्य में अपनी अलग पहचान बनाने के भाव से जिस मैली-कुचैली जातीय-चादर को सामाजिक समानता पाने के नाम पर उतार कर फेंक देना चाहते हैं, उसी मैली-कुचैली जातीय-चादर को महज अलग पहचान बनाने के लिए अपने साहित्य पर डाले हुए हैं। कुछ ऐसे प्रश्न आज भी जिन्दा हैं जो दलित-साहित्य के नामकरण पर भी चोट करते हैं। बहुत से दलित साहित्यकार आज भी दलितों के साहित्य के ‘दलित-साहित्य’ नामकरण से सहमत नहीं हैं। अधिकाधिक दलित साहित्यकारों का यह मानना है कि जब दलित-साहित्य का केन्द्र बिन्दु भारतीय संविधान के निर्माता डा. बी.आर. अम्बेडकर का चिंतन/दर्शन है तो फिर दलितों के साहित्य को “दलित साहित्य” के बदले अम्बेडकरवादी साहित्य के नाम से क्यूँ नहीं जाना चाहिए? यह भी की आजकल अलग-अलग जातियों/वर्गों ने अपनी- अपनी पहचान बनाने के लिए दलितों के साहित्य को   दलित साहित्य , बहुजन साहित्य, मूलनिवासी साहित्य… आदि नामों में बाँट दिया है। .दलित साहित्यकारों को इसका जवाब खोजना होगा।

किंतु यह भी सत्य है कि दलितों के साहित्य ने साहित्य जगत अपनी एक पहचान बनाई है।  कुछेक दलित साहित्यकारों का यह कहना है कि दलित-साहित्य, गैर-दलित साहित्य से इसलिए अंतर्भेद रखता है क्योंकि गैर-दलित-साहित्य में दलित-भावना और समस्याओं का खुलासा तो हुआ है किंतु दलित समस्याओं का कहीं भी निदान प्रस्तुत नहीं किया गया है। यह एक संवेदनशील तर्क है। किंतु ऐसा भी देखने को मिला है कि जनपक्षधरता की बात करने वाले और अपने समाज का सबसे बड़ा शुभचिंतक मानने वाले दलित-साहित्यकार शोषित-पीड़ित वर्ग से ऊपर उठकर  साहित्यिक मंचों पर अपनी जगह बनाने के चक्कर में खुद ही अपनी जमीन से कट जाते हैं। आज का दलित-साहित्यकार भी गैर-दलित-साहित्यकारों की भाँति समाज के आम-आदमी की समस्याओं को उठाता है और साहित्यिक लिबास में लपेटकर पाठकों के सिर पर लाद देता है। कोई दिशा देने से जैसे चूक जाता है।

सामाजिक अपसंस्कृति के विरोध में खड़ा और सामाजिक विसंगतियों से जूझने वाला दलित साहित्यकार रचना कर्म तक ही अपनी इतिश्री समझता है। रचना के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन के लिए किन-किन स्थितियों को उजागर किया जाए या देश व समाज की कुंठित मानसिकता को किस तरह बदला जाए या मानव-समाज के सामने अस्तित्व के संकट से किस प्रकार निपटा जाए, इसी तरह के अनेकानेक सवालों से जूझता दलित साहित्यकार जन-पक्षधरता और लोक-जागरण की बात तो करता है किंतु उसका सारा प्रयास इसलिए बेमानी हो जाता है क्योंकि वह स्वयं सामाजिक, सांस्कृतिक, जातीय और भाषाई मुद्दों पर विचारोत्तेजक बहस में उलझ जाता है और उनसे निपटने का कोई समाधान नहीं खोज पाता। 

सोचनीय है कि भारत जैसे गणतंत्र में दलित-साहित्य का रथ पिछले 50 सालों में कितना आगे बढ़ा है। स्थापित दलित-साहित्यकार बढ़-चढ़कर दावे कर सकते हैं, किंतु आम दलित-साहित्यकार क्या सोचता है, इसका अध्ययन किया जाना चाहिए। यह भी सोचना चाहिए कि कहीं वे दलित-साहित्य के दायरे में आकर फंस तो नहीं गए हैं या उन्हें सक्षम प्रतिनिधित्व तथा मार्ग दर्शन नहीं मिल रहा है।  गए दिनों की बात और थी, दलित-साहित्यकारों में शिक्षा का अभाव होते हुए भी, समाजोन्नमुख साहित्य की रचना की जा रही थी। किंतु आज के पढ़े-लिखे दलित-साहित्यकार केवल नाम कमाने के लिए न जाने क्या-क्या अनाप-सनाप लिखने पर उतारू थे किंतु आज इस प्रवृति में खासा भाषाई सुधार हुआ है। विगत में दलित साहित्यकार महज भोगे हुए सच की ही बात करने को अपना रचना-धर्म समझते थे लेकिन आज परिवर्तन की दिशा में काम करना भी उनके  मिशन से बाहर का विषय नहीं रह गया है। ठीक है कि दलित-साहित्य में हरेक साल अलग-अलग विधा की बहुत सारी पुस्तकें प्रकाशित हो जाती हैं। वो चाहे जैसे भी हों। उल्लेखनीय है गत वर्षों में पुस्तक प्रकाशन की दृष्टि से दलितों कें साहित्य ने काफी अच्छे संकेत दिए हैं। फिर वो चाहे किसी भी वर्ग-साहित्य का हिस्सा रहे हैं। इस दृष्टि से दलित साहित्य ने मुख्य धारा का साहित्य होने का दावा भी पेश किया है । 

दलित-साहित्यकारों की दृष्टि में जीता-जागता साहित्य ही दलित-साहित्य की परिधि में आता है। सोद्देश्य साहित्य ही दलित-साहित्य है। समाज के प्रति उसकी अपनी एक विशिष्ट प्रतिबद्धता है। इसमें स्वतंत्र अभिव्यक्ति और गतिशीलता मौजूद होती है। धर्म के स्थान पर कर्म और ईश्वरीय शक्ति के बदले मानवीय शक्ति को बल प्रदान करता है दलित-साहित्य। यह कहना मिथ्या नहीं कि तथाकथित दलित-साहित्य जीवन का यथार्थ है। कलात्मकता तो इसमें होती ही नहीं। दलित-साहित्य सौंदर्य शास्त्र से परे का साहित्य है। यह एक रचनात्मक साहित्य है, रसात्मक नहीं। यह आम आदमी को उद्वेलित करता है। कुछेक का तो यहाँ तक मानना है कि दलित-साहित्य क्रांति को जन्म देता है जो कोई अन्य साहित्य नहीं करता, इस प्रकार दलित-साहित्य प्रत्येक दृष्टि से गतिवान और प्रगतिशील साहित्य है जो व्यापक दृष्टि से मालामाल है। यदि ऐसा है तो क्या ऐसे उत्कृष्ट साहित्य को “दलित-साहित्य” का नाम देना शर्मनाक नहीं? नामकरण के संदर्भ में क्या ऐसे साहित्य को दलित-साहित्य की संज्ञा देना वैचारिक सूक्ष्मता का प्रमाण नहीं लगता? दलित साहित्यकारों द्वारा रचित साहित्य के नामकरण पर दलित साहित्यकारों को पुनर्विचार करना चाहिए, ऐसी मेरी जिज्ञासा है। 

प्राय: दलित साहित्यकारों का यह कहना है कि राजनीति से अलग रहकर ही साहित्य सृजन संभव है। दलित-साहित्यकारों को धैर्य और लगन से भारतीय साहित्य के बीच अपनी पहचान बनानी चाहिए। शायद यह इस ओर एक इशारा है कि दस नावों में पाँव रखकर चलना खतरे से खाली नहीं। लेकिन परिपक्व लेखन के लिए विभिन्न  विधाओं  का अनुशीलन करना भी आवश्यक है। इस संबंध में, नई विधाओं की खोज भी संभव है, इसको नकारा नहीं जा सकता।   कुछ भी हो, ऐसा प्रतीत होता है कि गैर-दलित साहित्यकारों  द्वारा दलितों की समस्याओं का कहीं कोई निदान प्रस्तुत नहीं किया जाता, नितांत हास्यास्पद लगता है क्योंकि समस्या को उभार कर सामने लाना ही उसके निवारण अथवा निराकरण का प्रथम सोपान होता है। दूसरे यदि दलितों द्वारा दलितोत्थान के लिए लिखा गया साहित्य ‘दलित-साहित्य’ है तो  दलितों की समस्याओं को लेकर मुंशी प्रेमचन्द, सूर्यकांत त्रिपाठी ’निराला’, रामधारी सिंह ‘दिनकर’ आदि-आदि गैर-दलित साहित्यकारों द्वारा रचित साहित्य दलित-साहित्य क्यों नहीं? यदि उनका साहित्य मात्र व्यावसायिक था तो दलित साहित्यकार क्या कर रहे हैं? केवल किताबों की संख्या बढ़ाने पर लगे हुए हैं। इनाम पाने की ललक में उलझे हुए हैं। अधिकतर दलित साहित्यकार थोथी ख्याति और सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए अनाप-सनाप ऊल-जलूल शब्दों के प्रयोग करने में ही जुटे रहा अपना कर्म समझते हैं। 

 दलित-साहित्यकारों का यह भी मानना है कि दलित-साहित्य दलित-साहित्यकारों के अनुसार परम्परा के विरोध का स्वर है। विद्रोह की बात करता है दलित-साहित्य। समय परिवर्तन के साथ-साथ दलित-स्वर आक्रोशपूर्ण  विद्रोह में बदलता नजर आने लगा है। आज की व्यवस्था चाहे राजनीतिक है अथवा सामाजिक, अत्याचारी की भूमिका निभा रही है। ऐसे में यदि दलित विद्रोह का बिगुल बजाते हैं तो बुरा क्या है?  किंतु, “एक लीक को पीटते रहना ही विद्रोह नहीं कहा जा सकता”,  यह कहना है, डा. रमेश कपूर का जो शाहदरा के श्यामलाल कालिज में अंग्रेजी के प्राफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उनका यह भी कहना है, “एक ही लीक को पीटते रहना दलित-साहित्य की प्रगति में बाधा बन सकता है। आज आवश्यकता है कि दलित/अम्बेडकरी-साहित्य समग्र विचार के साथ आगे बढ़े। अपने पक्ष में तर्क को जन्म दे। पारम्परिक सोच को चोट दे। सीधी-सपाट मान्यता को त्याग कर नई मान्यताओं को जन्म दे। नई दिशा प्रदान करे। महज़ लड़ाई  के बल पर कुछ नहीं होने वाला। लड़ाई करने से पहले, लड़ाई जीतने के लिए आगे का मार्ग और मंजिल दोनों की तलाश करना आवश्यक है। और यह तब ही संभव है, जब वैचारिक स्वर उभरेगा।” किंतु खेद का विषय है कि अगर दलित-साहित्यकार “जैसा सहा, वैसा कहा” की लीक पर ही चलता रहा तो कहीं विभिन्न साहित्यिक विधाओं के अनुपालन से दूर खड़ा न रह जाय…. नई दिशा, नदी लीक बनाने अथवा कोई नया स्वर पैदा करने की दिशा में पिछड़ न जाय। 

कुछ लोगों का मानना है कि दलितों का साहित्य आनंदित नहीं करता। किंतु यह पूरी तरह सही नहीं है। मनोवैज्ञानिक  स्थिति यह है कि कोई भी व्यक्ति वह कार्य करता है जिसमें उसे आनन्द मिलता है। तभी तो दलित साहित्यकार और अन्य साहित्य प्रेमी दलितो के  साहित्य को हाथों-हाथ ले रहे हैं और आज काफी  बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति यह  सिद्ध करती कि लोग परोक्ष या अपरोक्ष रूप से दलित/अम्बेडकरवादी साहित्य से आनन्द प्राप्त कर रहे हैं। वैसे तो यह व्यक्ति विशेष पर निर्भर करता है कि उनके  आनन्द की क्या परिभाषा है जिसे आप दलित/अम्बेडकरी-साहित्य में नहीं पाते या नहीं खोज पाते? हाँ! इतना तो जरूर हुआ ही  है कि दलितों/बहुजनों को ‘कल का पराभव’ आज का ‘वैभव’ नज़र आने लगा है।

Screenshot 2024 02 02 155450

तेजपाल सिंह ‘तेज’

तेजपाल सिंह ‘तेज’ की गजल, कविता, और विचार-विमर्श की लगभग दो दर्जन से भी ज्यादा किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं । आप साप्ताहिक पत्र ग्रीन सत्ता के  साहित्य संपादक, चर्चित पत्रिका अपेक्षा के उपसंपादक, आजीवक विजन के  प्रधान संपादक तथा अधिकार दर्पण नामक त्रैमासिक पत्रिका के  संपादक भी रहे हैं। 2009 में स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त होने के बाद स्वतंत्र लेखन कर रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *