धुंध में दिल्ली, खराब हुई वायु गुणवक्ता,पाँचवी तक के स्कूल अगले आदेश तक के लिए बंद

धुंध में दिल्ली, खराब हुई वायु गुणवक्ता,पाँचवी तक के स्कूल अगले आदेश तक के लिए बंद

दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में आज भी धुंध की मोटी परत छाई रही। वायु गुणवत्ता “गंभीर” श्रेणी में रही।  गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिन प्रतिदिन हवा की की स्थिति खराब होती जा रही है।

वायु गुणवत्ता सूचकांक की तरफ से केंद्रीय प्रदूषण निगरानी संस्था एवं  वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तीसरे चरण के तहत प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया। इसके तहत शहर और एनसीआर में निर्माण गतिविधियों और बीएस–थ्री  पेट्रोल और बीएस -फोर डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाना शामिल है। सुझाव का संज्ञान लेते हुए शुक्रवार से इस प्रतिबंध को लागू कर दिया।

ये प्रतिबंध शुक्रवार सुबह 8 बजे लागू हो गए।

इस बीच दिल्ली सरकार ने यह भी घोषणा की कि प्रदूषण के खतरनाक स्तर के कारण, प्राथमिक विद्यालयों के लिए शारीरिक कक्षाएं अगले आदेश तक आयोजित नहीं की जाएंगी, लेकिन ऑनलाइन कक्षाएं जारी रह सकती हैं।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी से प्राप्त के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के आनंद विहार में गुरुवार दोपहर 3 बजे एआईक्यू 460 ‘गंभीर प्लस’ था।

वजीरपुर (459), बवाना (460) और जहांगीरुरी (466) कुछ ऐसे इलाके हैं, जहां दिल्ली में सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई। वायु गुणवत्ता 400 से अधिक हो गई, जो गंभीर श्रेणी में आती है।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने कहा कि दिल्ली सरकार और एनसीआर राज्य राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोसी गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में बीएस थ्री  पेट्रोल और बीएस फोर  डीजल (चार पहिया वाहन) पर सख्त प्रतिबंध लगाएंगे। किसी भी उल्लंघन पर 20,000 रुपए का जुर्माना लगेगा।

एनसीआर में इलेक्ट्रिक वाहन, सीएनजी वाहन और बीएस फोर  डीजल बसों को चलने की अनुमति होगी। सीएक्यूएम ने कहा कि निर्माण संबंधी गतिविधियाँ, जो अपेक्षाकृत कम प्रदूषणकारी और कम धूल पैदा करने वाली हैं, एनसीआर में सीएंडडी अपशिष्ट प्रबंधन नियमों के सख्त अनुपालन के अधीन अनुमति दी जाएगी।

शहर का एक्यूआई प्रतिदिन शाम 4 बजे दर्ज किया गया, जो पिछले दिन 418 से बढ़कर 424 हो गया। दिल्ली के 39 निगरानी स्टेशनों में से 27 ने वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ श्रेणी में बताया।

 इन स्टेशनों में आनंद विहार, अशोक विहार, आया नगर, बवाना, द्वारका सेक्टर 8, आईजीआई एयरपोर्ट, आईटीओ, नजफगढ़, नरेला, नेहरू नगर, नॉर्थ कैंपस, जहांगीरपुरी, मंदिर मार्ग, मुंडका, पटपड़गंज और पंजाबी बाग शामिल हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *