वाराणसी : बाबा साहब के अपमान पर सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

वाराणसी :  बाबा साहब के अपमान पर सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

वाराणसी।समाजवादी पार्टी वाराणसी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ता सुबह 10 बजे से ही शास्त्री घाट वरुणापुल पर इकट्ठा होकर अमित शाह व भाजपा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिए। इसके बाद पदयात्रा निकालकर शास्त्री घाट से कचहरी चौराहा स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वहीं धरने पर बैठ गए। इसके पश्चात जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में धरनास्थल पर उपस्थित एडीएम सिटी आलोक वर्मा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें गृहमंत्री को पद से हटाने तथा जनता से उनके द्वारा क्षमा मांगने की मांग की गई।


पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। इससे पिछडे़, दलित, वंचित एवं शोषित जनमानस को गहरा आघात पहुंचा है। गृहमंत्री की इस टिप्पणी से दलितों व पिछड़ो के प्रति भाजपा की संविधान विरोधी मानसिकता प्रकट होती है। सपा के इस अभियान का उद्देश्य लोकतंत्र एवं संविधान बचाना तथा भाजपा की दलित एवं पिछडे़ वर्ग विरोधी मानसिकता उजागर करनी है।


जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सत्ता के मद में पागल हो गए हैं। जिस तरह से लोकतंत्र के मंदिर में बैठकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रति बातें की जा रही है निश्चित रूप से बहुत ही दुखद है। भाजपा के लोग कहते हैं कि उन्हें तजुर्बा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब को देश की 85 प्रतिशत जानता भगवान मानती है। देश के दबे कुचले जाति व्यवस्था, धर्म व्यवस्था से जो लोग पीड़ित थे। सारे लोगों को सम्मान दिलाने, अधिकार दिलाने का काम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने किया था। ऐसे में हमारी मांग है कि राष्ट्रपति केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें।

जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब का अपमान किया गया है, इसके लिए संसद में गृह मंत्री द्वारा अपना इस्तीफा देना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए। भाजपा और उनके नेताओं द्वारा लगातार महापुरुषों को अपमानित करना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ता इस अपमान को कतई सहन नहीं करेगा।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ‘लक्कड़’, महानगर अध्यक्ष दिलीप डे, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल, पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह पटेल, महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव, किशन दीक्षित, आनंद मौर्य, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, आत्माराम यादव, प्रदीप जायसवाल, डॉ० ओ पी सिंह, विष्णु शर्मा, गणेश यादव, उमेश प्रधान, संजय मिश्रा, राधा कृष्ण उर्फ संजय यादव, प्रदीप मौर्य, अखिलेश मिश्रा, आनंद मोहन गुड्डू, उमाकांत त्रिपाठी, डॉ. सुभाष राजभर, पूजा यादव, मनीष सिंह, आकाश मौर्या, राजेश यादव नत्थू, कन्हैया राजभर, जितेंद्र पटेल, दिलशाद अहमद, अभिषेक मिश्रा, ओपी पटेल, राहुल यादव, डॉ. संजय सोनकर, धर्मेंद्र यादव, श्रीमती शशि यादव, गोपाल यादव, कमलेश पटेल, अखिलेश यादव, सुजीत पांडेय, रामसिंह राजभर, ईशान श्रीवास्तव, मनोज यादव, बाबूलाल, अक्षय प्रधान, संदीप मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद, जियलाल, सचिन, कुलदीप, कौशल्या देवी, लवकुश, रामकिंकर सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *