Dollar vs Rupee : अब तक के सबसे निचले स्तर पर पँहुचा रूपया
डॉलर के मुकाबले रुपये का गिरना जारी है। रूपया 84.38 प्रति डॉलर के नए निचले स्तर पर पहुंचा। बावजूद इसके सरकार अब तक इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है। विपक्ष में रहने के दौरान गिरते रूपये को देश की प्रतिष्ठा से जोड़ने वाले नरेंद्र मोदी अब प्रधानमंत्री के रूप में आखिर क्यों चुप हैं। देश में लगातार बढ़ती मंहगाई से इतर सरकार आखिर क्यों बटेंगे तो कटेंगे की बात कर रही है। देखिए कुमार विजय के साथ
दो दशक से पत्रकारिता, रंगमंच, साहित्य और सिनेमा से सम्बद्ध। न्याय तक के संपादक हैं।
संपर्क : kumarvijay@nyaytak.com