वाराणसी: नागेपुर में निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन कर चश्मा वितरित किया गया
मिर्जामुराद : मोतियाबिंद से परेशान 50 वर्ष के अधिक उम्र के 12 बुजुर्ग मरीजों का मारवाड़ी हिन्दू अस्पताल के सौजन्य से नि:शुल्क आँख का आपरेशन किया गया । निशुल्क आपरेशन के साथ साथ उन्हें जरुरी दवा और चश्मा भी दिया गया। गौरतलब हो कि शनिवार को लोक समिति द्वारा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें सैकड़ों मरीजों की आँख जाँच की गई। जाँच के दौरान दर्जनों बेहद गरीब एवं जरूरतमन्द लोगों में मोतियाबिंद और आँख की गंभीर बीमारियाँ पायी गयी, जिनका आपरेशन रविवार को मारवाड़ी हिन्दू अस्पताल गोदौलिया वाराणसी में अनुभवी नेत्र चिकित्सकों द्वारा किया गया। इस दौरान उन्हें च्यवनप्राश और कम्बल वितरित किया गया।
लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि 40 वर्ष के पश्चात नियमित रूप से आंखों की जांच कराएं, सूरज की अल्ट्रावायलेट किरणें मोतियाबिंद विकसित करने में सहायता कर सकती हैं। जब भी बाहर धूप में निकलें तो बचाव का चश्मा लगाएं यह अल्ट्रावायलेट किरणों को ब्लॉक कर देता है। डायबिटीज या दूसरी स्वास्थ्य समस्याएं हैं जिससे मोतियाबिंद का खतरा बढ़ जाता है उनका उचित उपचार कराएं। व्यायाम करें, संतुलित आहार, रंग-बिरंगे फलों और सब्जियों को अपने भोजन में शामिल करें। इनमें बहुत सारे एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो आंखों को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। धूम्रपान छोड़ें और शराब का सेवन कम करें।
इस दौरान डॉ त्रिलोचन, डा संग्राम राय, महादेव भाई, विनय सिंह, अनीता, आशा,अंबिका पंचमुखी,सुनील,सोनी,शिवकुमार, मनीषा आदि लोग मौजूद रहे.
प्रेस विज्ञप्ति
‘न्याय तक’ सामाजिक न्याय का पक्षधर मीडिया पोर्टल है। हमारी पत्रकारिता का सरोकार मुख्यधारा से वंचित समाज (दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक) तथा महिला उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाना है।