प्रधानमंत्री के सामने अब एक अप्रत्याशित सा संकट सदन में ही नहीं सदन के बाहर भी राहुल के रूप में मौजूद रहेगा

प्रधानमंत्री के सामने अब एक अप्रत्याशित सा संकट सदन में ही नहीं सदन के बाहर भी राहुल के रूप में मौजूद रहेगा

10 साल बाद लोकसभा को फिर से नेता विपक्ष मिल गया है कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के लिए इंडिया गठबंधन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है। साथ ही उन्होंने कहा की विपक्ष का नेता बनना सिर्फ एक पद नहीं है, बल्कि बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। जिसकी वो पूरी ताकत से निर्वाहन करेंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने देश की जनता से कहा की मैं आपके लिए हूं, आपका हूं।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “देश की जनता, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और INDIA के सहयोगियों का मुझपर भरोसा जताने के लिए दिल से धन्यवाद।”

“विपक्ष का नेता सिर्फ एक पद नहीं है – यह आपकी आवाज़ बन कर आपके हितों और अधिकारों की लड़ाई लड़ने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।”

उन्होंने आगे लिखा, “हमारा संविधान गरीबों, वंचितों, अल्पसंख्यकों, किसानों, मजदूरों का सबसे बड़ा हथियार है और हम उस पर किए गए हर हमले का पूरी ताकत से जवाब देकर उसकी रक्षा करेंगे।”

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर मंगलवार को इंडिया गठबंधन की बैठक हुई। इस बैठक में गठबंधन के लगभग सभी पार्टियों के नेता शामिल हुए। बैठक में राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष चुना गया।

राहुल गांधी के नेता विपक्ष बनने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तमाम वक्त विरोध की एक तलवार लटकी रहेगी। जिसे वह अब तक शहजादे कहकर तंज कसते रहे थे उसी राहुल गांधी की तरफ अब उन्हें बहुत बार सहमति के लिए उम्मीद से देखना होगा। राहुल गांधी ने जिस तरह से वीडिओ जारी कर अपने इरादे जाहिर किए हैं उसके आधार पर तो बस यही कहा जा सकता है कि प्रधानमंत्री के सामने अब एक अप्रत्याशित सा संकट सदन में ही नहीं सदन के बाहर भी कई बार राहुल के रूप में मौजूद रहेगा।  

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *