वाराणसी : आदर्श ग्राम नागेपुर में महिला हिंसा के खिलाफ रैली निकाली

वाराणसी : आदर्श ग्राम नागेपुर में महिला हिंसा के खिलाफ रैली निकाली

वाराणसी । प्रधानमंत्री आदर्श गाँव नागेपुर में आज महिला हिंसा विरोधी पखवाड़ा की शुरुआत किया गया। पहले दिन सैकड़ों लोगों ने महिला हिंसा,लैंगिक भेदभाव के खिलाफ गांव में रैली निकाली। रैली में सैकड़ों स्कूली बच्चे,किशोरी लड़कियां और गांव के लोग चुप नही रहना है हिंसा नही सहना है, बाल विवाह बंद करो, महिला हिंसा बन्द करो, दहेज प्रथा पर रोक लगाओ, यौन हिंसा पर रोक लगाओ आदि नारे लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाए जा रहे महिला हिंसा विरोधी पखवाड़े के तहत लोक समिति व आशा ट्रस्ट की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 25 नवंबर से 16 दिसंबर तक मनाए जाने वाले पखवाड़े का संदेश हैं ‘भेदभाव मिटायेंगे नया समाज बनायेंगे।’


इस अवसर पर महिला संगठन की अनीता ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध हिंसा की बात करना जरूरी है और हम सबको मिलकर इसको दूर करना है।
लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि हमें पुरुष प्रधान ढांचागत व्यवस्था को भी बदलना है। हम सबको ये निर्णय लेना है कि अब और हिंसा नहीं सहेंगे। हमें प्रश्न पूछने की आदत डालनी चाहिए। महिलाओं को जागरूक रहने और हिंसा का विरोध करने की जरूरत है। हमें अंधविधवास को तोड़ने की जरूरत है, क्योंकि वे भी हिंसा का साधन बनते हैं।
इस अवसर पर नंदलाल मास्टर, सुनील मास्टर,ज्योति, मनीषा,आशीष, श्यामसुन्दर, मधुबाला, पंचमुखी मनजीता, सीमा, अनीता, मनीष,आशा,आशीष,विद्या, शमा बानो,आशा सामाजिक स्कूल के बच्चे किशोरी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र नागेपुर की किशोरी लड़कियां और गाँव के लोग शामिल रहे।

प्रेस विज्ञप्ति

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *