हम आपकी डुगडुगी अच्छे से बजाएंगे – संजय राऊत
भाजपा और अजित पवार पर जमकर बरसे संजय राऊत
संजय राऊत ने महागठबंधन पर हमला बोला। संजय राउत ने महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने अजित पवार पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारी पूरी शिव सेना बारामती में सुप्रिया सुले के साथ मजबूती से खड़ी है।
राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश की नजर अब बारामती लोकसभा क्षेत्र पर है। बारामती चुनाव महायुति और महाविकास अघाड़ी के लिए प्रतिष्ठापूर्ण बन गया है। बारामती पवार का गढ़ है। लेकिन अब पवार बनाम पवार का मुकाबला है। बारामती में दोनों गुट अपने-अपने परदे जद के लिए दंड बैठक कर रहे हैं। पुरंदर में प्रचार सभा से संजय राउत ने कहा कि हमारी पूरी शिवसेना बारामती में सुप्रिया सुले के साथ मजबूती से खड़ी है। इस दौरान उन्होंने अजित पवार पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने अजित पवार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘हम आपकी डुगडुगी अच्छे से बजाएंगे, आपने क्या किया, जो आपको पार्टी को आगे बढ़ाने की कमान सौंपी, उस पवार ने क्या किया।’ आचार्य अत्रे ने कहा होगा कि 10 हजार साल में हरामखोर नहीं हुआ। आप हमें मत सिखाइये, हम अब आपका बिगुल अच्छे से बजायेंगे। उन्होंने कहा, हमारी पूरी शिवसेना ताई के साथ मजबूती से खड़ी है। गुजरात से कुछ ऐरे-गैरे आएंगे और हमारी हार के लिए बारामती थाने से व्यवस्था करेंगे। चंद्रकांत पाटिल का कहना है कि हम शरद पवार को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बारामती में शरद पवार को काफी समर्थन है।
नतीजे के बाद लोग आपको देखेंगे
मैंने कल अजित पवार का भाषण सुना, मेरा काम करो नहीं तो लोग देखेंगे। अरे आप क्या देखेंगे, लोग आपको 4 जून के बाद देखेंगे। लोग आपकी धमकियों से नहीं डरेंगे। उन्होंने अजित पवार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘धमकी देकर चुनाव मत लड़िए, लोग आपकी धमकियों से नहीं डरेंगे।’ प्रधानमंत्री को हर दिन महाराष्ट्र का डर लग रहा है, नरेंद्र मोदी, शाह महाराष्ट्र में हैं, पूरा देश छोड़कर महाराष्ट्र आ रहे हैं। राऊत ने कहा कि वे महाराष्ट्र से डरते हैं। पिछले 10 साल से प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं। हम सोच रहे हैं कि नरेंद्र मोदी औरंगजेब की तरह क्यों काम करते हैं, उनका जन्म गुजरात में हुआ था।’ इसीलिए वे शिवराय के महाराष्ट्र की ओर भाग रहे हैं।
‘न्याय तक’ सामाजिक न्याय का पक्षधर मीडिया पोर्टल है। हमारी पत्रकारिता का सरोकार मुख्यधारा से वंचित समाज (दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक) तथा महिला उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाना है।