अपमान और उपेक्षा के शिकार हैं वाराणसी के ई रिक्शा चालक

वाराणसी नगर निगम के अंतर्गत लगभग 25000 ई रिक्शा चल रहे हैं पर प्रतिदिन इनके चालकों को उपेक्षा, अपमान और प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता है। ई रिक्शा चालक यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण काशी और महासचिव जुबेर खान बागी के साथ न्याय तक के संपादक कुमार विजय ने जब जमीनी पड़ताल की तो सामने आई एक मार्मिक रिपोर्ट ।

दो दशक से पत्रकारिता, रंगमंच, साहित्य और सिनेमा से सम्बद्ध। जनवरी 2025 तक न्याय तक के संपादक रहे हैं।
संपर्क : ksrijanvijay@gmail.com