माहवारी स्वच्छता पर महिलाओं ने रैली निकाली, सैनेट्री पैड बांटकर जागरूक किया

माहवारी स्वच्छता पर महिलाओं ने रैली निकाली, सैनेट्री पैड बांटकर जागरूक किया

राजातालाब/मिर्जामुराद (वाराणसी) आशा ट्रस्ट और लोक समिति के संयुक्त तत्वावधान में चंदापुर गाँव में मासिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों लड़कियों और महिलाओं ने माहवारी पर जागरूकता रैली निकाली। रैली चंदापुर बाजार से जयापुर गांव तक निकाली गई।

रैली में शामिल महिलाएं व लड़कियां ‘माहवारी पर चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो।’ ‘मां बनने पर गर्व है फिर माहवारी पर क्यों शर्म है।’ ‘पीरियड का खून नहीं तुम्हारी सोच गंदी है।’ जैसे जोरदार नारे लगाई.। सभी के हाथों में पोस्टर भी थे जिन पर माहवारी स्वच्छता पर स्लोगन लिखे थे।

WhatsApp Image 2024 12 11 at 11.43.03 AM 1 edited 1

इस दौरान आशा सिलाई केंद्र चंदापुर में माहवारी स्वच्छता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में माहवारी को लेकर भ्रांतियों और संकोच को छोड़ने पर चर्चा हुई और पीरियड के दौरान साफ सफाई और संतुलित खानपान की जानकारी दी गई।

किशोरी संगठन की संयोजिका सोनी ने कहा कि माहवारी एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। इसको लेकर महिला या किशोरियों को अपवित्र मानने और धार्मिक अनुष्ठानों से दूर रखने की समाज की अवधारणा को बदलने की आवश्यकता है।

इस दौरान लड़कियों और महिलाओं को मुफ्त सेनेटरी पैड वितरित किया गया। लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि आराजी लाइन और सेवापुरी ब्लाक के 70 गांवों में माहवारी स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

रैली की अगुवाई लोक समिति से सोनी, संचालन मैनब, धन्यवाद आशा राय ने किया। रैली में मुख्यरूप से मैनब सिताबुन मनीषा,आशा,रानी,जीरा, मुनरा, प्रिया ,माला,चंदा,शीला,प्रभावती, रूखसाना,शहनाज,सलमा, सबीना, मेहरुनीशा, बदरूनीशा, शहजादी,कुसुम,रबीता,मधुबाला, मधु,अनीता आदि लोग मौजूद रहीं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *