वाराणसी में लोकतंत्र पर फिर हमला, मनुस्मृति पर चर्चा कर रहे छात्रों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी में लोकतंत्र पर फिर हमला, मनुस्मृति पर चर्चा कर रहे छात्रों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भगतसिंह स्टूडेंट्स मोर्चा, बनारस यूनिट द्वारा आज दिनांक 25 दिसंबर 2024 को आर्ट्स फैकल्टी BHU में मनुस्मृति दिवस पर चर्चा का आयोजन किया गया था। यह ऐतिहासिक दिवस का महत्व इस रूप में है कि बाबासाहेब अंबेडकर ने 1927 को इसी दिन मनुस्मृति जलाई थी।

इसी विषय पर भगतसिंह स्टूडेंट्स मोर्चा के साथी चर्चा करने के लिए जुटे हुए थे। चर्चा के दौरान BHU प्रॉक्टोरियल बोर्ड के गार्ड्स आकर स्टूडेंट्स से बदतमीजी करने लगे और उन्हें घसीटकर प्रॉक्टोरियल बोर्ड ऑफिस में शाम 7: 30 बजे के आसपास डिटेन करके बंद कर दिया।

इस दौरान स्टूडेंट्स को चोटें आई है, स्टूडेंट्स के कपड़े फाड़े गए है, उनके चश्मे तोड़ दिए है। जो भी स्टूडेंट्स उनकी मदद के लिए प्रॉक्टोरियल बोर्ड पर जुटने लगे तो उन्हें भी धक्का मुक्की और मारपीट करते हुए डिटेन कर लिया गया है और इसके बाद BHU के गार्ड्स और वाराणसी पुलिस, दोनों के द्वारा स्टूडेंट्स को तरह- तरह की धमकी दी गई जिसमें भविष्य खराब देने और देख लेने की धमकी भी शामिल है। फिर जबरदस्ती पुलिस वैन में भरकर सभी स्टूडेंट्स को मारपीट करते हुए पुलिस लेकर चली गई है जिसमें 3 लड़कियां भी शामिल है।

पुलिस की यह करवाई गैरकानूनी और आपत्तिजनक है। शाम के बाद लड़कियों को पुलिस द्वारा डिटेन करना कानून का उल्लंघन और शक्ति का दुरुपयोग है। लंका थाने के पुलिस द्वारा लगातार यही कहा जा रहा कि ‘मामला ऊपर से डील हो रहा’ यानि खुले रूप में भाजपा आरएसएस -एबीवीपी जैसे मनुवादी -फासीवादी लोग शामिल है। हमें स्टूडेंट्स की कोई सूचना नहीं दी जा रही और वकील को भी उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा।

इसलिए हमें आशंका है कि उनपर गंभीर धाराओं में FIR दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जाएगा। भगतसिंह स्टूडेंट्स मोर्चा फासिस्ट राज्य की मनुवादी पुलिस द्वारा की गई गैरकानूनी करवाई पर आक्रोश व्यक्त करता है साथ ही तमाम प्रगतिशील ताकतों को इसके खिलाफ एकजुट होने की अपील करता है।


आकांक्षा आज़ाद अध्यक्ष, भगतसिंह स्टूडेंट्स मोर्चा (BSM)
द्वारा जारी विज्ञप्ति

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *